Schools Closed- दिल्ली के बाद इस राज्य में भी दम घोंटू वायु प्रदूषण, कई जिलों के स्कूल हुए बंद

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

Schools Closed:बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. हरियाणा में प्रदूषण और धुंध के चलते चार जिलों के प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चार जिलों के स्कूलों में 5वीं क्लास के बच्चों की फिजिकल क्लासेस बंद कर दी गई हैं.

हरियाणा में वायु प्रदूषण की मार

दिल्ली में 5वें दिन भी वायु प्रदूषण 'गंभीर' कैटगरी में बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार (17 नवंबर 2024) की सुबह सात बजे दिल्ली के 14 लोकेशन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में 37 फीसदी वायु प्रदूषण की वजह आस-पास के राज्यों में पराली जलाने से हुआ है. इसके अलावा, हरियाणा के कई जिलों में भी AQI 400 के करीब पहुंच गया है. खतरनाक वायु प्रदूषण के चलते हरियाणा सरकार ने कई जिलों के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.

हरियाणा के इन जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिलों में वायु प्रदूषण के चलते प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है. हालांकि, इससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राज्य सरकार ने इन स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई पर शिफ्ट होने के लिए कहा है.

Advertisement

हरियाणा के इन 10 शहरों में बंद हो सकते हैं स्कूल

अगर हालात और खराब हुए तो 10 अन्य शहरों में स्कूल बंद किए जा सकते हैं, इनमें फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं. एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर हैं. इसे देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को प्रदूषण और धुंध की स्थिति का आकलन करने के बाद छुट्टी पर फैसला लेने की छूट दी थी.

दिल्ली में भी अगले आदेश तक प्राइमरी स्कूल बंद

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एयर पॉल्यूएशन के चलते सभी स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई पर शिफ्ट होने के लिए कहा गया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सरकार छूट दे तो... तिरंगा लहरा देंगे, काजी का बयान सुनकर; उड़ जाएगी PAK की नींद

India Vs Paksitan: महाराष्ट्र में वोट जिहाद की खबरों के बीच एक मौलाना ने पीओके पर तिरंगा लहराने की बात कही तो पाकिस्तान के कलेजे में सांप लोट गए होंगे. भोपाल से इस्लामाबाद का डर बढ़ाने वाली खबर आई है. ऑल इंडिया जमीयत-ए-उलेमा ने कहा है कि हमारी नीय

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now