दिसंबर में कैसे होगा UPPSC PCS का एग्जाम, प्रदर्शन के बाद कितना कुछ बदल गया, यहां समझें नया पैटर्न

<

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2024 के पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा को एक ही दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है. आयोग ने कहा कि यह परीक्षा अब एकल तिथि पर आयोजित की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, आयोग ने RO/ARO परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर भी एक समिति गठित की है. बता दें कि प्रयागराज में छात्रों के विरोध के बाद यह फैसला लिया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पीसीएस परीक्षा का पैर्टन क्या रहेगा.

आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पीसीएस परीक्षा सैद्धान्तिक रूप से पुराने पैटर्न यानी एक दिन मेंकराने जाने का निर्णय लिया है, जबकि समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द से जल्द डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करेगी. इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक (10,76,004) अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में आयोजित करने के बारे में अधिसूचना जारी करेगा.

UPPCS प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न:

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि पीसीएस एग्जाम की प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिनमें आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. जनरल स्टडीज पेपर 1 और जनरल स्टडीज पेपर 2. पेपर वन पहली शिफ्ट में होगा और दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 में होगा. यह यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम का पुराना परीक्षा पैटर्न है, इसके आधार पर ही दिसंबर में पीसीएस 2024 का एग्जाम होना है.

Advertisement

जनरल स्टडीज पेपर 1 और पेपर 2
यह पेपर 200 अंकों का होता है और इसमें कुल 150 वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न होते हैं. इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं, जनरल स्टडीज पेपर 2 (क्वालीफाइंग पेपर) 200 मार्क्स का होगी. इसमें भी मल्टीपल च्वॉइस के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि, यह पेपर क्वालीफाइंग होता है, यानी इसे पास करने के लिए उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

पेपर सवाल मार्क्स
जनरल स्टडीज पेपर-1 150 200
जनरल स्टडीज पेपर-2 (एप्टीट्यूट) 100 200
कुल मार्क्स 250 400

दोनों पेपरों के लिए कुल 4 घंटे का समय दिया जाएगा. इन पेपरों में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान आदि. प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को वैकल्पिक विषय में एक विषय चुनने का विकल्प होता है, जबकि अनिवार्य विषयों में सामान्य हिंदी, निबंध, और सामान्य अध्ययन जैसे विषय शामिल होते हैं.

मुख्य परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद पास होने वाले कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में हर विषय के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है, और प्रत्येक विषय के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं.

पेपर मार्क्स समय
सामान्य हिंदी 150 3 घंटे
निबंध 150 3 घंटे
सामान्य अध्ययन (पेपर-1) 200 3 घंटे
सामान्य अध्ययन (पेपर-2) 200 3 घंटे
सामान्य अध्ययन (पेपर-3) 200 3 घंटे
सामान्य अध्ययन (पेपर-4) 200 3 घंटे
वैकल्पिक विषय प्रथम पेपर (जीएस पेपर-5) 200 3 घंटे
वैकल्पिक विषय द्वितीय पेपर (जीएस पेपर-6) 200 3 घंटे
मुख्य परीक्षा टोटल मार्क्स 1500
पर्सनैलिटी टेस्ट 100 24 मिनट
कुल 1600

यह पीसीएस एग्जाम साल 2023 का एग्जाम पैटर्न है, जिसके अनुसार दिसंबर में पीसीएस 2024 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पिछले साल का पैटर्न डिटेल में समझने के लिए यह पीडीएफ चेक कर सकते हैं.PDF देखें

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र चुनाव: बंटेंगे-कटेंगे का नेक्स्ट वर्जन आया? भगवा बनाम फतवा की दिख रही जंग

Devendra Fadnavis slams MVA: महाराष्ट्र का चुनावी दंगल (Maharashtra Elections) अब महाविकासअघाडी (mva) और महायुति (mahayuti) के बीच जुबानी तकरार से निकलकर अब फतवा बना भगवा हो चुका है. बीजेपी, हिंदुत्व को हथियार बनाकर महाअघाड़ी को चुनाव में चित करना

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now