उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आज किसी भी समय यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर सकता है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में यूपीपीबीपीबी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि रिजल्ट जारी करने में तेजी लाएं और अक्टूबर के अंत तक इसे घोषित किया जाए.इस बात की प्रबल संभावना है कि धनतेरस या दिवाली के मौके पर परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों को एक शानदार तोहफा दिया जा सकता है.
यह भर्ती राज्य के 67 जिलों में 60,244 कांस्टेबल पदों को भरने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जो पांच दिनों तक चले इस बड़े अभियान में 1,174 परीक्षा केंद्रों पर 10 शिफ्टों में संपन्न हुई.
रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?
स्टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिखाई देने वाले हाइलाइट किए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कांस्टेबल रिजल्ट के लिए लिंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन डिटेल भरनी होंगी.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा और उसे डाउनलोड किया जा सकता है.
लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद, चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक मापतौल परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) आयोजित किया जाएगा.आइए जानते हैं फिजिकल टेस्ट के लिए किन मापदंडो को तय किया गया है.
- पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए, और सीना बिना फुलाए 79 सेमी तथा फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए.
- एससी वर्ग के पुरुषों के लिए ऊंचाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 77 सेमी व फुलाकर 82 सेमी आवश्यक है.
- महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए यह माप 147 सेमी निर्धारित किया गया है.
मेडिकल टेस्ट के बाद क्या?
मेडिकल टेस्ट के बाद, उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि के दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा.दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, अंतिम चयनित उम्मीदवारों को पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में भेजा जाएगा, जहां उन्हें इस पद के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.