उत्तराखंड- कोरोना, भर्ती घोटालों ने छीने नौकरी के मौके... अब आयु सीमा के चलते बाहर, टंकी पर चढ़े नाराज युवा

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तराखंड की सरकारी भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने आंदोलन तेज कर दिया है. भर्ती की विज्ञप्ति और उम्र सीमा को बढ़ाने के लिए राम कंडवाल और अन्य पिछले कई दिन से आमरण अनशन पर बैठे थे. वहीं दो बेरोजगार युवाओं सुरेश सिंह और भूपेंद्र कोरंगा ने देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आयु सीमा में छूट की मांग की है.

दरअसल, उत्तराखंड में लंबे समय से पुलिस कॉन्स्टेबल और वन दरोगा की भर्ती नहीं हुई है. कोविड-19 महामारी और भर्ती घोटाले की वजह से भर्ती प्रक्रिया बाधित रही है. परीक्षा न होने के कारण कई युवा परीक्षा की आयु सीमा को पार कर चुके हैं. 2023 में हुई पुलिस भर्तियों में इन युवाओं को मौका नहीं मिला.

बेरोजगारों की मांग
बेरोजगार संघ लगातार मांग कर रहा है कि पुलिस कॉन्स्टेबल की आगामी परीक्षा में आयु सीमा 22 से बढ़ाकर 24 की जाए ताकि वे भी इस भर्ती में शामिल हो सकें. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी कोविड काल मे परीक्षा देने असमर्थ युवाओं के लिए 3 साल की राहत दी है. मौजूद समय में उत्तराखंड पुलिस में 4000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. बेराजगार संघ के कार्यकर्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान परीक्षा देने में असमर्थ युवाओं को तीन साल की छूट दी थी. उत्तराखंड सरकार को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए.

Advertisement

प्रशासन की उदासीनता
अपनी मांगों को मनवाने के लिए बेरोजगार युवाओं ने कई बार प्रदर्शन किए, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. निराश होकर कुछ युवाओं ने देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन की ओर से उन्हें नीचे उतारने के लिए भी कोई ज्यादा कोशिश नहीं दिखी, जिससे युवाओं का आक्रोश और बढ़ गया.

उत्तराखंड पुलिस में जल्द भरे जाएंगे 2200 पद
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए एक कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर के अनुसार, 1 फरवरी 2025 को पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा होगी. इस भर्ती में 2000 पदों पर भर्ती होनी है. वहीं, वन दरोगा के 200 से अधिक पदों पर भी भर्ती होनी है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP Medical College : यूपी के इन तीन जिलों में PPP माॅडल पर खुलेंगे मेडिकल काॅलेज- सरकार बढ़ाने जा रही MBBS की सीटें

राज्य ब्यूरो, स्वर्णिम भारत न्यूज़, लखनऊ। प्रदेश में तीन जिलों में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) पर मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। यह मेडिकल कालेज बागपत, कासगंज व हाथरस में स्थापित किए जाएंगे। जल्द कैबिनेट में इनके निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now