एग्जाम सेंटर पर होगी वीडियोग्राफी, डमी कैंड‍िडेट पर रहेगी नजर...ऐसे होगी RPSC की ये परीक्षा

<

4 1 27
Read Time5 Minute, 17 Second

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 8 से 19 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. इस परीक्षा से सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करते हुए परीक्षा के लिए निर्धारित स्थान पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी करवाने का निर्णय आयोग द्वारा लिया गया है.

आयोग सचिव ने बताया कि अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित किए गए समय के पश्चात् 10 मिनट के भीतर ही परीक्षा कक्ष में अपने स्थान को ग्रहण करना होगाा.इसी10 मिनट के बाद पूरे परीक्षा केंद्र में प्रत्येक कक्ष में आवंटित स्थान पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के रिक्त स्थानों की रोल नंबर के क्रमानुसार वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी.यह रिकॉर्डिंग बाद में मूल अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उपयोग में ली जाएगी. आयोग इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का भी इस्तेमाल करेगा.

अब यह रहेगी व्यवस्था

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बतायाकि उक्त परीक्षा के तहत सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2024 को प्रातः 11 से 1 बजे तक अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. न‍ियमानुसारअभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. प्रातः 10 बजे प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 10 बजकर 10 मिनट तक अभ्यर्थी को रोल नंबर अनुसार निर्धारित किए गए स्थान पर बैठना होगा.

Advertisement

ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र - प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 से 12 औरदोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक किया जाएगा.इनमें हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय दोनों पर किया जाएगा. शेष विषयों की परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर ही आयोजित की जाएगी.

इन परीक्षाओं में भी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.इसके अनुसार प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा के लिए प्रातः 8 बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और8 बजकर 10 मिनट पर निर्धारित स्थान पर बैठना होगा. द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा के लिए 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित एवं 1 बजकर 40 मिनट तक निर्धारित स्थान ग्रहण करना होगा.

ध्यान रहे किनिर्धारित समय तक स्थान ग्रहण न करने वाले अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी में अनुपस्थिति दर्ज होने के कारण आयोग द्वारा संबंधित परीक्षा के संबंध में पुलिस अनुसंधान में ऐसे अभ्यर्थी के संबंध में अनुपस्थिति की अवधारणा की जाएगी.

देख लें टाइमटेबल

हिन्दी तथा सामान्य दर्शन - 9 सितंबर 2024
साहित्य, ज्योतिष एवं ऋग्वेद - 10 सितंबर 2024
राजनीति विज्ञान - 11 सितंबर 2024
इतिहास तथा धर्मशास्त्र - 12 सितंबर 2024
इंग्लिश तथा ज्योतिष फलित - 14 सितंबर 2024
सामान्य संस्कृत - 15 सितंबर 2024
व्याकरण - 17 सितंबर 2024
भाषा विज्ञान - 18 सितंबर 2024
योग विज्ञान तथा यजुर्वेद - 19 सितंबर 2024

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Chandra Grahan 2024 Date: 2 दिन बाद पितृपक्ष पर लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now