IBPS PO SO Recruitment- बैंक में पीओ की नौकरी चाहते हैं तो तुरंत करें आवेदन, आज आखिरी तारीख, ये है लिंक

4 1 36
Read Time5 Minute, 17 Second

IBPS PO Recruitment 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 1 अगस्त को प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 4455 पदों पर आवेदन मांगे थे. जिसके आवेदन 1 अगस्त से शुरू हुए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 21 अगस्त है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किए जाएंगे. अगर आप बैंक की नौकरी चाहते हैं लेकिन अभी तक इन भर्तियों पर आवेदन नहीं किया है तो आपके पास आज का ही दिन है. जल्द से जल्द IBPS PO की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर इन भर्तियों पर आवेदन कर दीजिए.

IBPS PO Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी

जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं , उनके लिए आवश्यक है कि वे 2 अगस्त 1994 से 1 अगस्त 2024 के बीच जन्में हों. जिनकी न्यूनतम आयु 20 साल और आधिकतम आयु 30 साल हो. SC/ST/PH और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ साल की सहूलियत दी गई है.शैक्षणिक पात्रता की बात करें तो जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो वे इन भर्तियों पर आवेदन करने के योग्य हैं.

Direct Link to Apply


प्रोबेशन ऑफीसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा.

प्री-एग्जाम
अक्तूबर 2024 में IBPS PO का प्री-एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा जिसमें 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रश्न -पत्र में इंग्लिश लैंग्वेज के 30 मार्क्स के 30 सवाल, क्वॉन्टेटिव एप्टीट्यूड के 35 मार्क्स के 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी के 35 मार्क्स के 35 सवाल पूछे जाएंगे. हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.

Advertisement

मेन एग्जाम
जो उम्मीदवार प्री-एग्जाम पास कर लेंगे वही मेन एग्जाम देने के योग्य होंगे. मेन एग्जाम भी ऑनलाइन मोड में होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न-पत्र 200 मार्क्स का होगा जिसमें 155 सवाल पूछे जाएंगे जिसके उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न-पत्र में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमिक/बैंकिंग अवेयरनेस . इंग्लिश लैंग्वेज, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन के सवाल पूछे जाएंगे. इसके साथ ही 25 मार्क्स का इंग्लिश लैंग्वेज का एग्जाम होगा जिसमें Letter और Essay राइटिंग के 2 सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

इंटरव्यू
जो उम्मीदवार IBPS PO का मेन एग्जाम क्वॉलीफाई कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की जगह और टाइम की जानकारी चुने गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजकर जी जाएगी.

IBPS PO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को 175/- रुपये और बाकी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850/- रुपये के आवेदन शुल्क काभुगतान करना होगा. उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in को जरूर देख लें.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

LIVE: खाली कुर्सियों के सामने अकेले बैठी रहीं CM ममता, दो घंटे इंतजार के बाद भी बातचीत करने नहीं आए डॉक्टर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now