इस यून‍िवर्स‍िटी की PhD प्रवेश परीक्षा में सिर्फ 12.43-प्रतिशत- छात्र पास, तीन विषय में सारे हुए फेल

4 1 44
Read Time5 Minute, 17 Second

मुजफ्फरपुर की बीआरए बिहार विश्विद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में इस साल मात्र 12.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. बता दें कि इस साल कीपीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3300 छात्रों ने फॉर्म भरा था जिसमें 1625 ने परीक्षा दी थी.इसमें मात्र 202 छात्र ही पास हुए.परीक्षा नौ जून को पांच केंद्रों पर हुई थी.पहली बार पैट में गणित, इलेक्ट्राॅनिक्स और पर्सियन में एक भी परीक्षार्थी ने क्वालिफाई नहीं हुआ.

बाबा साहब भीमरावअंबेडकर बिहार विश्विद्यालय में पीएचडीप्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने जारी कर दिया. इसमें सिर्फ 12.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इस साल की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 1625 ने परीक्षा दी थी.इनमें से महज 202 ही पास कर सके हैं.

सबसे ज्यादा कॉमर्स विषय में 32 परीक्षार्थी पास हुए हैं.कुलपति ने कहा कि पैट का रिजल्ट पूरी तरह से साफ-सुथरे तरीके से तैयार किया गया है.रिजल्ट अब सभी विभागाध्यक्षों को भेजा जाएगा.विवि की ओर से अभी लिखित परीक्षा का नंबर जारी नहीं किया जा रहा है.छात्रों के इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट में नंबर का पता चलेगा.

किस विषय में कितने छात्र हुए पास

विषय आवेदक उत्तीर्ण व‍िद्यार्थी
भोजपुरी 5 1
बॉटनी 42 8
केम‍िस्ट्री 40 1
कॉमर्स 121 32
कंप्यूटर 42 2
एजुकेशन 72 7
इकोनॉमिक्स 65 24
इलेक्ट्रॉनिक्स 8 0
इंग्ल‍िश 85 7
भूगोल 78 6
हिंदी 126 6
इतिहास 161 9
होमसाइंस 85 4
मैथ‍िली 11 1
मैनेजमेंट 59 7
गण‍ित 76 0
संगीत 22 4
पर्श‍यन 2 0
फिलॉस्फी 18 2
फीजिक्स 60 5
पॉ‍ल‍िट‍िकल साइंस 121 17
साइकोलॉजी 146 27
संस्कृत 10 3
समाज शास्त्र 41 1

उर्दू

Advertisement

जूलॉजी

39

90

11

17

पीएचडी में दाखिले के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया अगस्त में होगी. इंटरव्यू की प्रक्रिया के लिए सभी विभागाध्यक्ष तारीख देंगे.पीएचडी में सीटें भी इंटरव्यू के बाद ही तय की जाएंगी,इंटरव्यू 20 नंबर का होगा.पैट का फाइनल रिजल्ट लिखित, इंटरव्यू और एकेडमिक के प्वाइंट के आधार पर तैयार किया जाएगा.कुलपति ने बताया कि पैट 2022 के अंतिम रिजल्ट के बाद पैट 2023 के लिए भी एक बार पोर्टल खोला जाएगा.इससे जिन छात्रों का चयन नहीं हो सका है, उन्हें फिर मौका मिल सकेगा.कुलपति ने बताया कि पैट 2023 की परीक्षा अक्टूबर में होने की उम्मीद है. अबतक करीब 2200 आवेदन आ चुके हैं.

पीएचडी 2023 के लिए बिहार विवि पहले ही सीटें जारी करेगा.राजभवन ने निर्देश दिया है पीएचडी 2023 में आधी सीटें नेट-जेआरएफ करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी और आधी सीटें सामान्य पैट देने वाले छात्रों के लिए होंगी. इसलिए विवि पीएचडी 2023 के लिए सीटें पहले ही निर्धारित कर लेगा.सभी विभागों से पीएचडी की सीटें मंगा ली जाएंगी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Join Indian Navy: 12वीं पास के लिए नौसेना में शामिल होने का मौका, ₹69100 तक सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now