FMGE Result Out- भारत में डॉक्टरी करने का लाइसेंस देने वाली परीक्षा का परिणाम जारी, 80-प्रतिशत- हुए फेल

4 1 56
Read Time5 Minute, 17 Second

FMGE 2024 Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर FMGE 2024 जून परीक्षा के नतीजे पोस्ट किए जा रहे हैं. FMGE रिजल्ट 2024 को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर या कोई क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

इस परीक्षा में 35 हजार 819 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 7233 अभ्यर्थी ही पास हुए. जबकि 78 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं. 2422 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी थी. इस तरह कुल 27297 अभ्यर्थी सफल हुए. मतलब यह परीक्षा सिर्फ 20.19 फीसदी अभ्यर्थी ही पास कर सके.

NBE FMGE जून 2024 परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की गई थी. FMGE जून 2024 के नतीजे घोषित करते हुए बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवार 24 जुलाई या उसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. FMGE जून 2024 सत्र के पास सर्टिफिकेट के 'इन-पर्सन' वितरण का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा. बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से स्पष्टीकरण में देरी होने या परीक्षा आचार समिति के परिणाम के कारण 78 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं.

Advertisement

24 जुलाई सेडाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

इसमें शामिल परीक्षार्थी अपने नतीजे एनबीई की वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्कोर कार्ड 24 जुलाई से डाउनलोड किया जा सकेगा. एनबीई ने सर्टिफिकेट मिलने की तारीख अभी नहीं बताई है. FMGE का आयोजन 6 जुलाई को किया गया था.

क्‍या है FMGE एग्‍जाम?
FMG यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट के लिए NBE एक परीक्षा आयोजित करता है. यह एक स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट है जिसमें 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी होता है. अलग-अलग देशों की यूनिवर्सिटी के मेडिकल कोर्सज़ के डिफरेंस के कारण यह परीक्षा आयोजित की जाती है. इसे क्‍वालिफाई करने के बाद ही उम्‍मीदवारों को भारत में प्रैक्टिस की अनुमति मिलती है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

फांसी का फंदा लगा सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, मेटा AI ने यूं बचाई एक महिला की जान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now