महाराष्ट्र में महंगा होगा सरकारी बस का सफर, हर महीने 90 करोड़ के घाटे के बाद लिया फैसला

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान लाडली बहनों पर मुफ्त की योजनाओं की बौछार करने वाली सरकार अब पैसे जुटाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने में लगी है. लिहाजा महाराष्ट्र सरकार की बस के सफर का लाभ उठाने के लिए आपको आज से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. महाराष्ट्र में सरकारी बस के टिकट के दाम में आज से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसका ऐलान परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने किया है.

दरअसल, गुरुवार को महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट के आला अधिकारीयों की एक बैठक हुई थी, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया. महाराष्ट्र सरकार की ट्रांसपोर्ट सेवा को मुफ्त सेवाओं की वजह से हर महीने 90 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा था. अब इस घाटे को कम करने के लिए सरकार ने किराए के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.

इसके साथ ही मुंबई में ऑटो-टैक्सी के किराए में भी भारी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है. टैक्सी सर्विस के लिए बेसिक दाम 28 रुपये थे, इसे बढ़ाकर अब 31 रुपये करने का फैसला हुआ है. दूसरी ओर ऑटो सर्विस के लिए अभी तक बेसिक दाम 23 रुपये थे, इसे बढ़ाकर अब 26 रुपये कर दिया गया है.

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने साफ कर दिया है कि महिलाओं के लिए आधे दाम में टिकट देने और सीनियर सिटीजंस को मुफ्त सफर की योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी.

Advertisement

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले महायुति सरकार ने महिला, सीनियर सिटीजंस, किसान और अन्य तबकों के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया था. इनका योजनाओं का कुल मूल्य 1 लाख करोड़ से ज्यादा था. जिसमें लाडकी बहिण योजना के अंतर्गत हर पात्र महिला को हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा है या जिन महिलाओं के परिवार के पास चार पहिया गाड़ी है, ऐसी महिलाओं को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा.हालांकि चुनाव के दौरान लाडकी बहिण योजना की रकम 1500 रुपये से बढाकर 2100 रुपये करने का भी वादा महायुति ने किया था, इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Team India Playing XI Chennai T20I: चेन्नई टी20 में शमी की एंट्री पक्की? ये ख‍िलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर, कैप्टन सूर्या ऐसे करेंगे अंग्रेजों को च‍ित

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now