बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पिछले कुछ दिन बेहद मुश्किल गुजरे, लेकिन अब वो घर पर हैं और आराम कर रहे हैं. सैफ पर जिस रात हमला हुआ, उसके बाद वो बेटे तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया था कि सैफ कितनी गंभीर हालत में थे, वो तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल ले गए थे.
घटना के 5 दिन बाद सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, इसके अगले दिन ही वो ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मिले. सैफ ने उन्हें गले लगाया और मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए शुक्रिया अदा किया. 5 मिनट की इस मुलाकात में भजन से सैफ ने क्या बातें की इसका जिक्र ऑटो ड्राइवर ने किया.
सैफ से क्या हुई बात?
भजन सिंह राणा बोले कि उन्होंने मेरा स्वागत किया और खूब धन्यवाद दिया. पूरे परिवार से मुलाकात कराई. उनकी माताजी भी थीं, उन्होंने बोला कि आपने जो किया बहुत अच्छा किया. मैंने शर्मिला टैगोर जी के पैर छुए. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. मुझे खुशी हुई कि मैं इतने बड़े लोगों से और उनके पूरे परिवार से मिला. हमने फोटोज क्लिक कराए.
सैफ उस वक्त खून से लथपथ थे, भजन सिंह ने बिना .ये जाने कि वो एक्टर हैं, उन्हें अपने ऑटो में बैठाया और 8 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचाया था. उन्होंने किराया तक नहीं लिया था. इसपर वो बोले कि ये सब कोई मायने नहीं रखता. उस स्थिति में कोई कैसे भाड़ा लेता. कोई भी बैठ जाता, तो मैं नहीं लेता. उसका अफसोस नहीं है. भजन सिंह ने आगे बताया कि अगर कभी सैफ उन्हें भविष्य में अपने यहां काम करने के लिए बुलाते हैं तो वो जरूर जाएंगे.
क्या हुआ था 16 जनवरी की रात?
16 जनवरी की देर सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस आया था जो सीधा बच्चों- तैमूर-जेह के कमरे में जाकर छुपा था. चोर की हरकत की भनक जब नैनी को लगी तो उन्होंने बच्चों को बचाने की कोशिश की. तभी शोर सुनकर सैफ कमरे में आ गए और बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन गुस्सेमें चोर ने उनपर चाकू से 6 बार वार कर दिया. इसके बाद घायलहालत में सैफ तैमूर के साथ भजन सिंह राणा की ऑटो मेंं बैठकर लीलावती अस्पताल गए, जहां उनकी दो सर्जरी की गई. डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था.
बता दें, चोर की पहचान मोहम्मद शरीफुल के रूप में हुई है. वो पुलिस की गिरफ्त में है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.