Sanju Samson- फूट-फूटकर रोए संजू सैमसन के पिता, बोले- मेरा बच्‍चा यहां सुरक्षित नहीं है

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

Sanju Samson Father Samson Viswanath: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है कि उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही घरेलू टीम केरल के कैम्प में भी शामिल नहीं किया गया. इस वजह से उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी केरल टीम में नहीं सेलेक्ट किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.

अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात की और इस दौरान वो फूट-फूटकर रोने लगे. संजू के पिता ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ साजिश रची जा सकती है. वो केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) में सुरक्षित नहीं है.

'10-12 सालों से हम परेशानियों का सामना कर रहे हैं'

हाल ही में KCA के अध्‍यक्ष जयेश जॉर्ज ने सैमसन की आलोचना करते हुए कहा था कि कोई जब चाहे केरल के लिए नहीं खेल सकता. अब सैमसन के पिता ने एसोसिएशन पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा, 'हमने केरल क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जाकर कभी कोई काम नहीं किया. उनके ख्लिााफ हमारी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है. मैं और मेरे बच्‍चों ने इनके खिलाफ एक शब्‍द भी नहीं निकाला. पता नहीं क्‍यों, ये सिर्फ आज की बात नहीं है, पिछले 10-12 सालों से हम परेशानियों का सामना कर रहे हैं.'

Advertisement

'इसके पीछे की वजह क्‍या है, ये कौन कर रहा है, हमें नहीं पता. हम आज भी एसोसिएशन को ब्‍लेम नहीं कर रहे. उसने हमारे बच्‍चों को सपोर्ट किया है. संजू के बड़े भाई भी क्रिकेटर थे. मेरे दोनों बच्‍चे का केरल के लिए अच्‍छा प्रदर्शन था. बड़े बेटे का भी अंडर 19 में केरल के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया था. कैंप में भी अच्‍छा प्रदर्शन किया था, मगर फिर भी वनडे टीम में नहीं चुना. फिर अंडर-25 टीम में चुना. हमारे बेटे को चार मैच से बाहर कर दिया था. वहीं से मुझे शक होने लगा था.'

संजू के पिता ने कहा, 'बड़े बेटे को 5वें मैच में मौका मिला. वो ओपनर नहीं था, मगर फिर ओपनिंग कराई. अच्‍छा प्रदर्शन भी किसा. मैच के दौरान चोटिल बेटा हो गया, फिर भी इन लोगों ने कभी उसका जिक्र नहीं किया. वहीं से वो चीजें अब तक चली आ रही हैं. हमने एसोसिएशन के खिलाफ कभी कुछ नहीं किया. हमें गलती बताए, अगर हमसे कुछ गलती हुई है तो, हम माफी मांग लेंगे.'

'11 साल पहले मुझे इन लोगों ने बोला कि ये लोग सैमसन को कोई भी मैच देखनेके लिए नहीं आने देंगे. हमने उन्‍हें बैन कर दिया. ये लोग ऐसी बात कर रहे थे, अगर मेरे बेटे से कोई गलती हुई तो मुझे बुलाते, मैं दौड़कर चला जाता. बच्‍चों के करियर बनने के पीछे मैं तो लगा रहता हूं. मैं किसी के साथ क्‍यों गलत करूं. मैं राजा महाराजा जैसे लोगों से पंगा क्‍यों लूंगा, मेरे बेटे का करियर बर्बाद हो जाएगा.'

Advertisement

'मेरा बच्‍चा यहां पर सुरक्षित नहीं है'

विजय हजारे ट्रॉफी के बवाल पर संजू के पिता ने कहा, 'आधिकारिक तौर पर एसोसिशन ने संजू सैमसन को कोई जवाब नहीं दिया था. संजू ऐसे ही प्‍लेयर नहीं बने. मेहनत करके बने. उन्‍होंने पूरी जिंदगी मैदान में बिताई. मुझे डेढ़ महीने पहले ही पता चल गया था कि एसोसिएशन के अंदर संजू के खिलाफ प्‍लान बन गया है.'

उन्होंने कहा, 'उनके खिलाफ ऐसी चीजें की गई कि वो छोड़कर चले गए. हम इनसे पंगा नहीं ले सकते. मैंने सोच लिया है कि मेरा बच्‍चा यहां सुरक्षित नहीं है. ये लोग कुछ भी आरोप मेरे बेटे पर लगा देंगे और लोग विश्‍वास भी कर लेंगे. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा केरल के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दे,अगर कोई स्‍टेट संजू को खेलने के लिए बोलता है. मेरा बच्‍चा यहां पर सुरक्षित नहीं है.'

संजू के पिता ने कहा, 'ये लोग मेरे बेटे के खिलाफ कभी भी कोई साजिश कर सकते हैं. इस बात को लेकर मैं डरता हूं. हमने कभी किसी के साथ कोई गलत नहीं किया. मेरा बेटा मैदान से बाहर कभी निकला ही नहीं, वो इससे बाहर कभी जिया ही नहीं. उस बच्‍चे के साथ ऐसा हो रहा. मैं इनसे तंग हो गया हूं. मैं अपने बच्‍चों को यहां से निकाल रहा हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं रिक्‍वेस्‍ट करता हूं, अगर कोई एसोसिएशन मेरे बच्‍चों को मौका दें तो मैं केरल छोड़ दूंगा. यहां पर तो पूरा एक मकड़ी का जाल है. मुझे डर लगता है. मेरे बेटे को ये लोग बदनाम कर देंगे.'

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली में सरेआम चाकू घोंपकर युवक की हत्या, 3 नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now