IND Vs ENG 1st T20 Kolkata- कहीं चूक ना हो जाए... कोलकाता में जीत के ल‍िए टीम इंड‍िया ने की इस स्पेशल गेंद से तैयारी, समझ‍िए क्या है रणनीत‍ि?

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर शर्मनाक हार से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के लिए आतुर है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी. ऐसे में सूर्या ब्रिगेडपूरजोरकोशिश करेगीकि टीम इस सीरीज पर जोरदार अंदाज में कब्जा करे.

टी20 की बात करें तो भारत का अपने घर में प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है. पिछले 6 सालों में भारत ने घरेलू मैदान पर एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. आखिरी बार उसे फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी. उसके बाद से 16 सीरीज में भारत ने 14 जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टी20 में ओस की भूमिका पर लगातार चर्चा हो रही है. इसी के मद्देनजर टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर गीली गेंद से अभ्यास किया. अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर सकती है.

दरअसल, ईडन गार्डन्स में साल के इस समय ओस हमेशा चिंता का विषय रहा है. ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, इसलिए तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारना महंगा साबित हो सकता है. ऐसे में जो भी टीम यहां टॉस जीतती है, वह पहले बल्लेबाजी

Advertisement

मौजूदा आईपीएल चैम्पिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और उप कप्तान अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऐसे में रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘अगर हमें पता है कि ओस पड़ने वाली है, तो आप गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं. आप अभ्यास सत्र के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं. आप गीली गेंद से फील्डिंग करते हैं. तो ये चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में हैं.’

Suryakumar Yadav

इस तरह की परिस्थितियों में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है,जिन्होंने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके शामिल होने से भारत का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा.

इस तरह से देखा जाए तो भारत का बल्लेबाजी क्रम लगभग तय हो चुका है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे. उनके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल आएंगे.

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड
कुल मैच 24
भारत जीता 13
इंग्लैंड जीता 11

कोलकाता टी20 के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), त‍िलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
12th मैन: रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर,

Advertisement

पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

आग की अफवाह फैली तो किसी ने चेन पुलिंग कर दी..महाराष्ट्र में ट्रेन से क्यों कूदे लोग

Maharashtra Train Accident: आज शाम के करीब 5 बजे न्यूज चैनल पर एक खबर फ्लैश हुई. जिसने पूरे देश को हिला दिया. चारों तरफ रोने - चीखने की आवाजें आने लगी, पटरियों पर खून नजर आने लगा, आग की तरह ये खबर लोगों तक पहुंची तो देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now