कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने हैंडल @RahulGandhiसे एक पोस्ट के जरिए BPSC परीक्षार्थियों के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयरकिया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है - देखिए पटना में BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों ने मुझे क्या बताया - क्रिमिनल्स को गिरफ़्तार करने की जगह पुलिस छात्रों को पीट रही है और सरकार का फोकस सिर्फ भ्रष्टाचार के घिनौने खेल को छुपाने पर है.
वीडियो में राहुल गांधी बीपीएससी की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें प्रश्न लीक होने से लेकर नॉर्मलाइजेशन नहीं होने तक की समस्याओं के बारे में छात्र-छात्रा बताते दिखाई दे रहे हैं.
परीक्षार्थियों ने राहुल गांधी को सुनाई समस्या
परीक्षार्थियों ने बताया कि पोर्टल पर तकनीकी खराबी होने की वजह से 80 हजार कैंडिडेट्स आवेदन ही नहीं कर सके. बताया गया कि बापू परीक्षा केंद्र में एक हॉल में बच्चों को प्रश्नपत्र ही नहीं मिला. इसका विरोध करने पर सरकार ने हमलोगों को ही दोषी बताया गया.
नॉर्मलाइजेशन को लेकर कही ये बात
नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने पर कोई नोटिफिकेशन नहीं हुआ कि इसे लागू नहीं करेंगे. लेकिन इसके बदले स्केलिंग की बात की गई. छात्रों का कहना है कि स्केलिंग यूपीएससी के मेंस में होता है, पीटी में नहीं होता है.
पेपर लीक होने के दिये प्रमाण
इसके अलावा छात्रों ने बताया कि परीक्षा के दौरान ही परीक्षा के प्रश्न ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आ गए. छात्रों ने इसका प्रमाण भी राहुल गांधी को दिखाया. इसी बीत एक परीक्षार्थी ने कहा कि जब विरोध प्रदर्शन हुआ तो सरकार ने कहा कि छात्रों के बीच उपद्रवी घुस गए थे. इस बीच राहुल गांधी कहते नजर आए कि मतलब इन्होंने परीक्षा को मजाक बना दिया गया है.
इसी बीच एक लड़की ने बताया कि हमलोग दोबारा एग्जाम चाह रहे थे, लेकिन आयोग ने कहा कि पेपर आउट नहीं हुआ. वहीं दो दिन बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से प्रश्न पत्र का बंडल बरामद किया गया. एक छात्र ने बताया कि बिहार में एक रैकेट चलता है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट कर देते हैं.
बीपीएससी चेयरमैन पर लगाए कई आरोप
छात्र-छात्राओं ने बीपीएससी के चेयरमैन पर भी कई आरोप लगाए. इसके अलावा ये भी बताया गया कि सीएम के जिला से ही प्रश्न पत्र आउट करने वाले पकड़े जाते हैं. इसके अलावा कुछ लड़कियों ने ये भी बताया कि इन सब के अलावा जब विरोध किया जाता है तो छात्राओं को पुरुष सिपाहियों के द्वारा लाठी चलाई जाती है.
धरनास्थल पर पहुंचे राहुल गांधी
ये सब सुनकर राहुल गांधी ने पूछा कि आपलोग मुझसे क्या चाहते हैं. इस पर छात्रों ने कहा कि आप गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर चले. तब राहुल गांधी फिर धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों से मुलाकात करते दिखाई देते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.