Team India Squad For ICC Champions Trophy 2025, Karun Nair:आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमका ऐलान 18 जनवरी (शनिवार) को किया गया. दोनों ही टीम से विकेटकीपर बल्लेबाजसंजू सैमसन और फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज का नाम नदारद है. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में रन बरसाने वाले करुण नायर को भी मायूस होना पड़ा. वैसे सबसे ज्यादा चर्चा करुण को लेकर ही हो रही है, जिनके कम से कम वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद थी.
अद्भुतप्रदर्शन... फिर भी करुण को लगी निराशा हाथ
33 साल के करुण नायर को खुद भी टीम इंडिया में फिर से वापसी का भरोसा था. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)ने भीसाफ किया था कि अब खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा.इसी के आधार पर भारतीय टीम में प्लेयर्स का सेलेक्शन भी होगा. यानी अगर आप घरेलू क्रिकेट में रन बनाते हैं तो सेलेक्शन की संभावनाएंबढ़ जाएंगी. हालांकि करुणके मामले में तो ऐसा देखने को मिला नहीं.
यह भी पढ़ें: इतनी बदल गई टीम... 5 नए खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी का टिकट, 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले 6 धुरंधर बाहर
करुण नायरने विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 में ऐसी बैटिंग की, जो कई सालों तक याद रखीजाएगी. करुण ने टूर्नामेंट में कुल 8 पारियों में 389.50 के एवरेज से 779 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे. करुण ने 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122*,88* और 27 के स्कोर बनाए. यानी वो सिर्फ दो पारियों में आउट हुए. करुण की कप्तानी में विदर्भ की टीम फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उसे कर्नाटक के हाथों हार का सामना करना पड़ा. करुण भले ही अपनी टीम को ट्रॉफी नहीं जिता पाए, मगर धांसू प्रदर्शन के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया.
भज्जी ने उठाए सवाल, अगरकर ने कही ये बात
घरेलू टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी ने लगभग 390 के औसत से रन बनाएहों, फिर भी उसका सेलेक्शन ना हो पाए तो सवाल तो उठेंगे ही.ऐसे में घरेलू क्रिकेट खेलने का क्या फायदा? टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी कुछ ऐसा ही मानते हैं. हरभजन ने करुण नायर की अनदेखी करने के लिए सेलेक्टर्स पर निशाना साधा. हरभजन ने X पर लिखा, 'क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है. जब आप खिलाड़ियों का चयन उनके फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं करते.'
करुण नायर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया केचीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से भी सवाल पूछा गया था. इस पर अगरकर ने कहा कि मौजूदा टीम में करुण नायर को शामिल करना मुश्किल है.हालांकि अगरकर ने माना कि करुण नायर पर चर्चा हुई, लेकिन अभी फिलहाल उनकी टीम में जगह नहीं बन रही है. अगरकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए विदर्भ के कप्तान की सराहना की.
अजीत अगरकर ने कहा, 'यह मुश्किल था, वो सच में खास प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका विजय हजारे ट्रॉफी में औसत असाधारण रहा. हमने इस बारे में बात की. फिलहाल इस टीम में उनकी जगह बनाना वाकई मुश्किल है. जिन खिलाड़ियों को चुना गया है, उन्हें देखें. सभी का औसत 40 प्लस है. आप 15 खिलाड़ियों की टीम में सभी को शामिल नहीं कर सकते. अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है या चोटिल है, तो निश्चित रूप से उनके बारे में चर्चा होगी.'
करुण ने जड़ा था तिहरा शतक, फिर टीम से आउट
33 साल के करुण नायर दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. तब करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में 303* रनों की पारी खेली थी. हालांकि उस तिहरे शतक के बाद करुण कुछ टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो टीम से बाहर हैं. करुणने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं. करुण भारत के लिए दो वनडे मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 46 बनाए.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित, बुमराह के खेलने पर सस्पेंस, हर्षित भी स्क्वॉड में
चैम्पियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मुकाबले
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनलके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च-फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.