Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता ओम बिरला, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य लोग श्मशान घाट पर मौजूद हैं. इसके पहले नई दिल्ली स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस दफ्तर लाया गया. जहां पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और उनकी बेटी दमन सिंह ने एआईसीसी मुख्यालय में डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही कांग्रेस के हेडक्वार्टर से निगमबोध घाट के लिए निकला, लाखों की संख्या में समर्थक उनके गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे. परिवार की सदस्य की तरह राहुल गांधी मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आर्मी की गाड़ी में बैठे थे. नम और सुखी आंखों से वह पार्थिव शरीर को निहारत रहे. राहुल गांधी के अलावा अन्य कांग्रेस नेता और मनमोहन सिंह के परिवार के लोग दूसरी ट्रक में भारतीय शेयर की गाड़ी के साथ निगम घाट पहुंचे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अतिंम संस्कार से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग को.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.