IND vs AUS 4th Test Updates Day 3 Score LIVE- मेलबर्न टेस्ट में भारत का स्कोर 320 पार, नीतीश रेड्डी शतक के करीब, वाश‍िंगटन की भी सुंदर पारी

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs AUS 4th Test Live Update Day 3: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2025-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(MCG) में खेला जा रहा है. यह मुकाबला 26 द‍िसंबर को शुरू हुआ. आज मैच का तीसराद‍िन (28द‍िसंबर) है. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. चायकाल तक भारत का स्कोर 326/7 (97 ओवर) है. वॉशिंगटन सुंदर (40*) और नीतीश रेड्डी (85*) क्रीज पर जमे हुएहैं. रेड्डी ने मुकाबले में अपना अर्धशतक जड़ा और पुष्पा स्टाइल में सेल‍िब्रेशन क‍िया. नीतीश शतक के करीब हैं.

भारत ने इस मैच में फॉलोऑन टाल दिया है. इस मैच की पहली पारी मेंऑस्ट्रेल‍िया की टीम 474 रनों पर स‍िमट गई. स्टीव स्म‍िथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट ल‍िए.मेलबर्न में हो रहे बॉक्स‍िंग डे टेस्ट मैच से जुड़े अपडेट, लाइव स्कोर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं. ऐसे में आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

टीम इड‍िया की पारी की हाइलाइट्स
भारत की ओर से पहली पारी में ओपन‍िंंग करने के ल‍िए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन रोहित शर्मा द‍िन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैटकम‍िंंस की गेंद पर चलते बने. वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कम‍िंंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद कोहली और यशस्वी ने म‍िलकर 102 रनों की पार्टनरश‍िप की. लेकिन फ‍िर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था क‍ि स्कॉट बोलैंड ने प‍िच पर जम चुके व‍िराट कोहली को व‍िकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. फ‍िर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंदपर आउट हो गए. इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का व‍िकेट 6 रनों के अंदर ग‍िर गया‍.जब दूसरेद‍िन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था.

Advertisement

तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28)अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए. फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया.

भारत कास्कोरकार्ड

बल्लेबाज व‍िकेट रन
रोह‍ित शर्मा कैच बोलैंड, बोल्ड कम‍िंंस 03
केएल राहुल बोल्ड कम‍िंंस 24
यशस्वी रन आउट 82
कोहली कैच कैरी, बोल्ड बोलैंड 36
आकाश दीप कैच लायन, बोल्ड बोलैंड 00
ऋषभ पंत कैच लायन, बोल्ड बोलैंड 28
रवींद्र जडेजा LBW लायन 17

विकेट पतन:1-8 (रोहित शर्मा, 2ओवर),2-51 (केएल राहुल, 15 ओवर),153-3 (यशस्वी जायसवाल, 41),154-4 (विराट कोहली, 42.1),159-5 (आकाश दीप, 44.3), 191-6 (ऋषभ पंत, 55.4 ओवर), 221-7 (रवींद्र जडेजा, 64.5 ओवर)

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की पहली पारी की हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की सबसे खास बात यह रही कि उनकी पहली पारी में टॉप ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया. वहीं स्टीव स्म‍िथ ने सीरीज का अपना दूसरा शतक (140) जड़ा. ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम मैच के दूसरे दिन (27 द‍िसंबर) को 474 रनों पर स‍िमट गई. भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 व‍िकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 व‍िकेट झटके. आकाश दीप को 2, वॉश‍िंंगटन सुंदर को 1 सफलता म‍िली. मोहम्मद स‍िराज व‍िकेटहीन रहे.

Advertisement

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीतबुमराह के खिलाफदो चौके के अलावास्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया.

फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे. कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फ‍िरकी में फंसकर आउट हो गए.

हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रन की पार्टनरश‍िप की. इसी बीचबुमराह एक बार फ‍िर भारत के ल‍िए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट क‍िया. इसके बाद भारतीय टीम को फ‍िर से तीसरा व‍िकेट लेने के ल‍िए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉश‍िंंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फ‍िरकी में फंसाकर न‍िपटाया.

237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 240/4 हो गया. बुमराह ने कुछ देर बाद ही म‍िचेल मार्श को भी सस्ते में न‍िपटा द‍िया.

Advertisement

जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेल‍िया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई बॉल से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने पहले द‍िन 311/6 (86 ओवर्स)का स्कोर बनाया.

दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन स्टीव स्मिथ के नाम रहा है. स्मिथ ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रह.स्मिथ नेटेस्ट करियर का यह 34वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्टशतक बनाया. स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्टशतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप हुई. कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी के हाथों लपके गए. आठवें व‍िकेट के रूप में म‍िचेल स्टार्क (15) जडेजा का श‍िकार बने. इसके तुरंत बाद स्टीव स्म‍िथ (150) भी दुर्भग्यशाली तरीके से क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेल‍िया की पारी में सबसे अंत में आउट होने वाले बल्लेबाज नाथन लायन रहे.

भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
11: स्टीव स्मिथ (43 पारियां)
10: जो रूट (55 पारियां
8: गैरी सोबर्स (30 पारियां
8: विव रिचर्ड्स 41 पारियां
8: रिकी पोंटिंग (51 पारियां)

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोरकार्ड (474)

बल्लेबाज व‍िकेट रन
सैम कोंस्टास LBW जडेजा 60
उस्मान ख्वाजा कैच राहुल, बोल्ड बुमराह 57
मार्नस लाबुशेन कैच कोहली, बोल्ड सुंदर 72
ट्रेव‍िस हेड बोल्ड बुमराह 00
मिचेल मार्श कैच पंत, बोल्ड बुमराह 04
एलेक्स कैरी कैच पंत, बोल्ड आकाश दीप 31
पैट कमिंस कैच नीतीश, बोल्ड जडेजा 49
मिचेल स्टार्क बोल्ड जडेजा 15
स्टीव स्म‍िथ बोल्ड आकाश दीप 140
नाथन लायन LBW बुमराह 13
स्कॉट बोलैंड नाबाद 6*

व‍िकेट पतन: 1-89 (सैम कोंस्टास, 19.2 ओवर),2-154 (उस्मान ख्वाजा, 44.1 ओवर),3-237 (मार्नस लाबुशेन, 65.1 ओवर),4-240 (ट्रेविस हेड, 66.3 ओवर),5-246 (मिचेल मार्श, 68.6 ओवर),6-299 (एलेक्स कैरी, 82.1 ओवर), 7-411 (पैट कमिंस, 104.1 ओवर), 8-455 (मिचेल स्टार्क, 113.3 ओवर,9-455 (स्टीव स्मिथ, 114.1 ओवर),10-474 (नाथन लायन, 122.4 ओवर)

मेलबर्न में हैट्र‍िक का है मौका...

5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीता था. इसके बादएड‍िलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता, वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम 2018 और 2020 में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच जीती है. ऐसे में उसके पास यहां हैट्रिक का मौका होगा. 2018 में भारतीय टीम ने यहां 137 रनों से जीत दर्ज की, जबकि2020 में उसे 8 विकेट से जीत मिली.

शुभमन गिल बाहर, ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11में 19 साल के लड़के को मौका
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडरवॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला. ऐसें में शुभमन गिल को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया. वहीं रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर मेंबैटिंग करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तोइस मैच में स्कॉट बोलैंड की चोटिल जोश हेजलवुड की जगह वापसी हुईहै. बोलैंड का MCG होम ग्राउंड है. वहीं सैम कोस्टांस इस मैच में नाथन मैकस्वीनी की जगह ओपन कर रहे हैं. सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के बीच 18 साल से अधिक का उम्र का अंतर है.

Advertisement

2011 में 18 साल की उम्र में कमिंस के टेस्ट डेब्यू के बाद कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में पदार्पणकरने वाले सबसे युवाप्लेयर हैं.कोंस्टास ऑस्ट्रेल‍िया के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज हैंऔर ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट इतिहास में सलामी जोड़ीदारों के बीच उनकी उम्र का अंतर उस्मान ख्वाजा से सबसे ज्यादा है.

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेलमार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी,रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर,आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

मेलबर्न में भारतीय टीम के नतीजे (सभी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
जनवरी 1948: 233 रनों से हार
फरवरी 1948: पारी और 177 रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1968: पारी और चार रनों से हार
दिसंबर-जनवरी 1978: 222 रनों से जीत
फरवरी 1981: 59 रनों से जीत
दिसंबर 1985: ड्रॉ
दिसंबर 1991: 8 विकेट से हार
दिसंबर 1999: 180 रनों से हार
दिसंबर 2003: 9 विकेट से हार
दिसंबर 2007: 337 रनों से हार
दिसंबर 2011: 122 रनों से हार
दिसंबर 2014: ड्रॉ
दिसंबर 2018: 137 रनों से जीत
दिसंबर 2020: 8 विकेट से जीत

Advertisement

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

टीम इंडियाका ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पटना के गांधी मैदान में BPSC छात्रों का CM आवास तक मार्च, पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स

News Flash 29 दिसंबर 2024

पटना के गांधी मैदान में BPSC छात्रों का CM आवास तक मार्च, पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स

Subscribe US Now