Delhi- 12 साल पुराने मामले में गैंगस्टर सलमान त्यागी समेत चार दोषी, दंगा फैलाने और हत्या की कोशिश का था आरोप

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली की एक अदालत ने गैंगस्टर सलमान त्यागी और उसके चार साथियों को 2012 के हत्या की कोशिश और दंगा करने के मामले में दोषी करार दिया है. यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाली शर्मा ने सुनाया.त्यागी और उसके साथियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) और अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे.

यह मामला हरिनगर थाना क्षेत्र का है, जहां 24-25 सितंबर 2012 की रात श्मशान घाट रोड पर सलमान त्यागी और उसके साथियों ने सलीम नाम के शख्स पर हमला किया था.अदालत ने पाया कि आरोपियों ने अवैध रूप से इकट्ठा होकर हथियारों जैसे रॉड, तलवार, और पिस्तौल का इस्तेमाल करते हुए सलीम पर हमला किया था.

12 साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला

इस मामले में आरोपियों में सह-आरोपी साहिल, मुस्तफा त्यागी, मंसूर त्यागी और मनीष भी दोषी पाए गए हैं.अदालत ने कहा कि सलमान त्यागी और मंसूर त्यागी ने सलीम पर गोली चलाई और एक घोड़ी को भी घायल कर दिया.

बताया जा रहा है कि सलमान त्यागी पहले नीरज बवानिया गैंग का सदस्य था.अब काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है, पहले से ही मंडोली जेल में कई गंभीर मामलों में बंद है.अदालत ने सलमान को आर्म्स एक्ट के तहत भी दोषी ठहराया, जिसमें पिस्तौल और जिंदा कारतूस की बरामदगी साबित हुई.

Advertisement

दोषियों को सजा सुनाने की प्रक्रिया शुरू होगी

वहीं, आरोपी मोहम्मद सद्दाम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया. अदालत ने कहा कि उसकी पहचान और तलवार की बरामदगी संदिग्ध थी.अब दोषियों को सजा सुनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मेलबर्न टेस्ट: वाशिंगटन सुंदर ने जमाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 3457

News Flash 28 दिसंबर 2024

मेलबर्न टेस्ट: वाशिंगटन सुंदर ने जमाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 345/7

Subscribe US Now