राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी चार साल की बच्ची चेतना को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. चार दिनों से जारी इस अभियान में अब तक 170 फीट गहराई तक समानांतर बोरवेल खोदा जा चुका है. एल-शेप की पाइप के जरिए चेतना तक पहुंचने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पाइप के हॉरिजेंटल हिस्से की वेल्डिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है.
दरअसल, बचाव कार्य में उत्तराखंड सुरंग हादसे में सक्रिय रहे अनुभवी रैट माइनर्स की टीम को लगाया गया है, जो चेतना को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास करेगी. हालांकि, लगातार बारिश ने अभियान में बड़ी बाधा डाली, जिससे खुदाई का काम बार-बार रुकता रहा. अब 100 टन क्षमता की क्रेन की मदद से 30 फीट लंबी लाइनर पाइप को इनर केसिंग में डाला जा रहा है, जिससे ऑपरेशन में तेजी आई है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं, पहले से मौजूद 50 टन की क्रेन को कम क्षमता के कारण वापस भेजना पड़ा. बचाव दल ने बोरवेल में बारिश का पानी जाने से रोकने के लिए इसे चारों तरफ से कवर कर दिया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं. चेतना को बाहर निकालने के बाद तुरंत एंबुलेंस से कोटपूतली अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए तैयार है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.