दो साल पहले छोड़ दी थी नौकरी, 4 महीने बाद दोस्त से करने वाली थी शादी... RJ सिमरन सुसाइड केस में खुलासा

गुरुग्राम: सेक्टर-47 की एक सोसायटी के फ्लैट में गुरुवार को आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का शव फंदे से लटका मिला। सामने आया है कि सिमरन अपने दोस्त के साथ चार महीने बाद शादी करने वाली थीं। उन्होंने दोस्त के साथ मिलकर एक कंपनी भी बनाई

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

गुरुग्राम: सेक्टर-47 की एक सोसायटी के फ्लैट में गुरुवार को आरजे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का शव फंदे से लटका मिला। सामने आया है कि सिमरन अपने दोस्त के साथ चार महीने बाद शादी करने वाली थीं। उन्होंने दोस्त के साथ मिलकर एक कंपनी भी बनाई थी, जिसके बैनर तले ऐड फिल्म और शॉर्ट मूवी बनाई जाती थीं। रेडियो जॉकी का काम सिमरन दो साल पहले छोड़ चुकी थीं। सोसायटी में इन लोगों ने तीन फ्लैट किराए पर ले रखे थे। तीसरे फ्लैट में उनकी टीम के सदस्य रहते थे।

बुधवार रात नौ बजे सिमरन ने अपने फ्लैट की अंदर से कुंडी लगा ली। उनका शव फंदे पर लटका मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस के अनुसार, वह कई दिनों से परेशान चल रही थीं। परेशानी के कारणों की बात सामने नहीं आई। जम्मू से आए सिमरन के माता-पिता को गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया गया। पुलिस को इस बारे में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। मौके से पुलिस को कोई स्यूसाइड नोट भी नहीं मिला है।


लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ वायरल
करीब 27 वर्षीय सिमरन दो साल पहले बतौर रेडियो जॉकी काम करती थीं। स्यूसाइड की खबर सामने आने के बाद सिमरन का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें वह पंजाबी में कहती है कि 'तू अच्छा लगता है पर कहती नहीं, तेरी बातों पर भी खूब हंसी आती है, लेकिन जानकर हंसती नहीं...मेरे पर चांस मारने की जरूरत नहीं है। फैंस उनके इस विडियो पर कमेंट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सेक्टर-47 के फ्लैट में सिमरन अपने दोस्त हिमांशु के साथ रहती थीं। यहां इन लोगों ने तीन फ्लैट किराये पर ले रखे थे। इन तीनों फ्लैट का किराया करीब एक लाख रुपये बताया जा रहा है। सिमरन और हिमांशु चार माह बाद शादी करने का प्लान बनाया था। उन लोगों ने इंबैक्स नामक कंपनी बना रही थी। इस कंपनी के माध्यम से वह लोग शार्ट मूवी और ऐड फिल्म बनाते थे।


कुंडी तोड़कर सिमरन को बाहर निकाला
पुलिस के अनुसार, रात करीब नौ बजे सिमरन खाना खाकर अपने फ्लैट में चली गईं। इसके बाद हिमांशु से उसे कई बार कॉल किए, लेकिन रिसीव नहीं हुए। करीब सवा नौ बजे हिमांशु साथ लगते फ्लैट पर आए तो अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद खिड़की से देखा तो सिमरन फंदे से लटकी हुई थीं। हिमांशु ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अपनी टीम के लोगों की मदद से कुंडी तोड़कर सिमरन को बाहर निकाला। उसे साथ के पार्क हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन उनकी जान जा चुकी थी। हॉस्पिटल से भी सदर थाना पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

हर समस्या का है हलमन में सुसाइड का ख्याल आए तो मनोचिकित्सक से बात करके आप अपनी समस्या का हल खोज सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 है, जहां आप 24X7 संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई हेल्पलाइन नंबर्स हैं जहां आप संपर्क कर सकते हैं। सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में है) इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820 हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली: भारी बारिश से आरके पुरम इलाके में सड़क का हिस्सा ढहा

News Flash 28 दिसंबर 2024

दिल्ली: भारी बारिश से आरके पुरम इलाके में सड़क का हिस्सा ढहा

Subscribe US Now