Rohit Sharma, IND vs AUS Test 4- प‍िछली 14 पार‍ियों में बस 11 का एवरेज, कम‍िंस के सामने तो गायब ही हो जाता है रोहित का फायर...आंकड़े कर देंगे हैरान

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

Rohit Sharma vs Pat Cummins: बॉक्स‍िंग डे टेस्ट के दूसरे दिन (27 द‍िसंबर) रोहित शर्मा जिस तरह पैट कम‍िंस की गेंद MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) परआउट हुए, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. कम‍िंस की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' (बाउंसर) गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठे. यहां ध्यान देने वाली बात है इसी तरह की 'शॉर्ट ऑफ लेंथ' गेंद को रोहित स्टैंड में पहुंचाने का माद्दा रखते हैं. यह सब हमने कई बार देखा है.

कुल मिलाकर अगर रोहित के आउट होने वाले वीडियो को देखें तो यह साफ है कि वह शॉट जल्दी अटेम्प्ट कर बैठे. नतीजतन आउट हो गए. ऐसे में सवाल है कि आख‍िर रोहित को ऐसा क्या हुआ है?क्या वह वाकई ऑस्ट्रेल‍िया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.

रोहित चाहते थे तो ऑस्ट्रेल‍िया के टॉप ऑर्डर से सीख सकते थे, ज‍िसने पहली पारी में प‍िच पर रुकने का जज्बा दिखाया. पहले गेंदें खेलीं, फ‍िर रन बनाए. पर रोह‍ित जल्दीबाजी में शॉट खेलने के चक्कर में वो एक बार फिर पैट कम‍िंस का श‍िकार बन बैठे.

एड‍िलेड और ब्रिस्बेन में रोहित जहां न‍िचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, वहीं वो मेलबर्न टेस्ट में ओपन करने आए. उनसे उम्मीद थी कि यशस्वी के साथ मिलकर ठोस शुरुआत देंगे. पर ये सारी उम्मीदें मैच के दूसरे ओवर में पैट कम‍िंस ने तार-तार कर दीं. रोहित ने महज 3 रन बनाए और 5 गेंदों का सामना किया. रोह‍ित ने BGT सीरीज की 4 पारियों में कुल 22 रन बनाए हैं. जो रोह‍ित के कैल‍िबर के ह‍िसाब से तो कतई नहीं है.

Advertisement

कम‍िंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं रोहित
रोह‍ित की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान पैट कम‍िंस के सामने कमजोर पड़ जाते हैं. अब तक दोनों के बीच 13 टेस्ट पार‍ियों में आमना-सामना हुआ है. जहां रोह‍ित ने कुल म‍िलाकर 199 गेंदें खेली हैं. इन 199 गेंदों पर रोहित के बल्ले से 127 रन आए हैं. लेकिन इस दौरान हिटमैन रोहित 7 बार कम‍िंस के जाल में फंसकर आउट हुए हैं.

rohit

रोह‍ित का कम‍िंस के ख‍िलाफ बल्लेबाजी एवरेज महज 18.14 का है. वहीं बतौर कप्तान भी कम‍िंस ने हिटमैन का 5 बार श‍िकार किया है. इस तरह कम‍िंस, इमरान खान और र‍िचो बेनो के स्पेशल क्लब में शाम‍िल हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में टेड डेक्सटर को रिची बेनो ने 5 बार, सुनील गावस्कर को इमरान खान ने 5 बार आउट किया था. अब इस ल‍िस्ट में कम‍िंस की भी एंट्री हुई है, जो अब तक 5 बार बतौर कप्तान रोहित को आउट कर चुके हैं.

मार्च 2024 को जड़ा था आख‍िरी शतक
रोहित शर्मा के बल्ले से आख‍िरी टेस्ट शतक मार्च 2024 में इंग्लैंड के ख‍िलाफ धर्मशाला में घरेलू सीरीज में आया था. तब उन्होंने 103 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद रोह‍ित ने 14 पार‍ियां खेली हैं, जिसमें महज एक अर्धशतक आया. इन 14 पार‍ियों में रोहित ने केवल 155 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 11.07 का है.

Advertisement

यानी एक बात साफ है कि रोहित के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े चिंताजनक है.2013 में कोलकाता के ख‍िलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 177 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 67* टेस्ट मैचों में 4292रन बनाए हैं. जहां उनका हाइएस्ट स्कोर 212 है. वहीं रोहित का बल्लेबाजी एवरेज 40.87 है. रोहित ने 12 शतक भी जड़े हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Winter diet: शरीर को अंदर से गर्म रखेंगे किचन में रखे ये 5 मसाले, डाइट में करें शामिल

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now