पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सनी देओल-कपिल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. 26 दिसंबर की शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद दिल्ली के AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. आज देशभर में उनके जाने का दुख है.

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड सेलेब्स भी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर और राजनेता रवि किशन ने मनमोहन सिंह की फोटो शेयर कर लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.

सनी देओल ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से मैं दुखी हूं. वे देश के एक विजनरी लीडर थे, जिन्होंने भारत के इकोनॉमिक लिब्रलाइजेशन को आकार देने में अहम भूमिका निभाई. उनकी ईमानदारी और राष्ट्र की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं.

निमृत कौर ने लिखा- एक विद्वान राजनेता, भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार, उनकी अतुलनीय बुद्धिमत्ता और विनम्रता ने हमारे देश की धरोहर पर छाप छोड़ी है. डॉ. मनमोहन सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति और गौरव प्राप्त हो. सतनाम वाहे गुरु.

Advertisement

रणदीप हुड्डा ने लिखा- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ है. उनकी गरिमामय नेतृत्व शैली और भारत के आर्थिक उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका ने देश को बदल दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.

कपिल ने शेयर की फोटो

कपिल शर्मा ने लिखा- भारत ने आज अपने सबसे महान नेताओं में से एक को खो दिया है. डॉ. मनमोहन सिंह, भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार और ईमानदारी एवं विनम्रता के प्रतीक, प्रगति और आशा की विरासत छोड़ गए हैं. उनके समर्पण और दृष्टिकोण ने हमारे देश को बदल दिया है. डॉ. सिंह, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. इन 10 सालों में उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली, सिवाय 2009 में जब उन्हें हार्ट की बाईपास सर्जरी करानी पड़ी. वो हर दिन 18 घंटे काम करते थे और करीब 300 फाइलें निपटाते थे. लेकिन उनके शांत स्वभाव की वजह से लोग उन्हें कमजोर नेता मानने लगे.

सादगी के लिए जाने गए मनमोहन सिंह

Advertisement

मनमोहन सिंह हमेशा अपने शांत स्वभाव और सादगी के लिए जाने गए. वो ना तो भाषणों में जोश दिखाते थे और ना ही किसी विवाद में पड़ते थे. उनका काम ही उनकी पहचान था. मनमोहन सिंह ने भारत को आर्थिक संकट से उबारा और देश को दुनिया में नई पहचान दिलाई. उन्होंने साबित किया कि बिना शोर मचाए भी बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मनमोहन के एहसान सोनिया-राहुल को नहीं भूलना चाहिए, इतिहास चाहे जैसे भी आकलन करे | Opinion

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now