दिल्ली में फर्जी वोटर आईडी मामले को लेकर पुलिस ने शाहीन बाग (ओखला) इलाके में केस दर्ज किया है. यह शिकायत वोटर आईडी आवेदनों में जालसाजी के गंभीर मामलों को लेकर हुई है. दरअसल ओखला विधानसभा क्षेत्र में नए वोटर रजिस्ट्रेशन और एड्रेस चेंज करानेके उदेश्य से चार व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेज जमा किए गए थे. ERO ने इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.
फर्जी बिजली का बिल और आधार जमा किए थे
आपको बता दें कि इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ने नियमित सत्यापन के दौरान चार संदिग्ध आवेदनों की पहचान की थी, जिन्होंने पहचान और पते के प्रमाण के रूप में जाली दस्तावेज जमा किए गए थे. इन जाली दस्तावेजों में चार आवेदनों में से तीन में जाली बीएसईएस बिजली बिल शामिल थे. जबकि एक आवेदन में जाली आधार कार्ड शामिल था.
इन चार लोगों ने फर्जी दस्तावेजों का दुरुपयोग अपना पता बदलवाने के लिए किया और साथ ही किसी दूसरी विधानसभा में नए मतदाताओं के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने की भी कोशिश की.
कानूनी कार्रवाई की गई
पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 336 (468 आईपीसी), धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी, BNS की धारा 340 (471 आईपीसी), जाली दस्तावेजों को असली के रूप में उपयोग करना के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने कहा, आरोपी व्यक्तियों और इन धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल किसी भी संभावित सहयोगियों या नेटवर्क की पहचान करने के लिए जांच जारी है.
चुनावों के बीच अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता को बहुत गंभीरता से ले रही है. अवैध तरीकों से सिस्टम में हेरफेर या तोड़फोड़ करने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा. यह मामला मतदाता पंजीकरण की अखंडता बनाए रखने और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सतर्कता की याद दिलाता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.