कभी उड़ाया था कंगना का मजाक, अब बोले वरुण- बचपना था, वो कमाल की अदाकारा हैं

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर समय कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी होती रहती है. हर किसी का इंडस्ट्री के लोगों और उनके काम करने के तरीकों पर एक ओपीनियन होता ही है. एक ऐसा मुद्दा भी है जिसपर कई लोगों की बातें इंडस्ट्री में कई लोगों को कांटे की तरह चुभी है और वो मुद्दा है 'नेपोटिज्म'.

बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा गर्म रहा है. कई एक्टर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने करियर में नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कई बार नेपोटिज्म का मुद्दा पब्लिक में उठा चुकी हैं जिसके चलते उनका मानना है कि अब इंडस्ट्री में हर कोई उनसे नफरत करता है. लेकिन क्या ये सच है?

वरुण करते हैं कंगना से नफरत?

हाल ही में एक्टर वरुण धवन एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उनसे नेपोटिज्म को लेकर एक इवेंट में कंगना का मजाक उड़ाने वाले इंसीडेंट की याद कराई गई. इस इवेंट में वरुण ने करण जौहर के साथ मस्ती में कंगना का मजाक उड़ाया था. साथ ही ये भी कहा था कि नेपोट‍िज्म रॉक्स. वीड‍ियो काफी वायरल हुई थी. उसी इवेंट पर बात करते हुए जब वरुण से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उसके बाद मैं कंगना से कई बार म‍िला.मेरा उनके साथ बॉन्ड काफी अच्छा है. मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन कलाकार हैं. वो इतना कमाल का काम करती हैं और मुझे लगता है कि वो हमारे देश से भी बहुत प्यार करती हैं.'

Advertisement

उस इवेंट में जो हुआ वो बस बचपना था.नेपोट‍िज्म रॉक्स वाली लाइन तो मैं बोलना भी नहीं चाहता था लेकिन मुझे जबरदस्ती कहने को कहा गया. आज सोचता हूं तो पछतावा नहीं है लेकिन मुझे उस लाइन को कहने से इनकार करना चाह‍िए था.

वरुण ने आगे नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी. उनसे कहा गया कि अगर वरुण के नाम के आगे उनके पिता डेविड धवन का नाम नहीं होता, तो क्या वो फिल्मों में काम कर रहे होते?तो इस पर वरुण ने भी जवाब में कहा, 'फिल्मों का नहीं पता लेकिन अगर किसी के माता-पिता नहीं होते तो हम भी धरती पर पैदा ही नहीं हुए होते. कोई ऐसे चुनकर नहीं आता है, वो भगवान की मर्जी होती है. वो जहां भेजेंगे, हम वहीं जाएंगे.'

बेटी के पैदा होने के बाद कितने बदले वरुण?

वरुण ने आगे अपने पिता बनने पर भी बात की. उनसे जब पूछा गया कि जब एक मस्ती वाला वरुण धवन पिता बन जाता है, तो उनमें क्या फर्क आ जाता है. तो इसपर वरुण ने बताया, 'बहुत फर्क पड़ा है. वैसे भी मस्ती सभी को करनी ही चाहिए वो बात अलग है. लेकिन मुझे अब यकीन हो गया है कि मैं पिता बन गया हूं. बच्चे जब पैदा होते हैं, वो आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लाते हैं. वो आपकी जिंदगी को 360 डिग्री घुमा देते हैं.'

Advertisement

वरुण ने आगे कहा, 'जब आप एक बेटी के पिता बनते हो, तब आपको दुनिया और लाइफ के बारे में काफी कुछ समझ आता है. मैं जब छोटा था तो अपने माता पिता से पूछता था कि आप मुझसे इतना प्यार क्यों करते हो, मैं कुछ भी अच्छा नहीं करता हूं. तो मेरी मां ने मुझे कहा कि तुम एक दिन पिता बनना, अपने आप समझ जाओगे. और बिल्कुल वैसा ही हुआ. मैं अब सोचता हूं कि मैंने अपनी मां के साथ झगड़ा क्यों किया. जब आप देखते हो कि आपकी पत्नी ने कितनी परेशानी सेएक बच्चे को जन्म दिया है, तो आप बोलते हो कि मैंने अपनी मां से क्यों इतनी बुरी तरह बात की अपनी लाइफ में.'

वरुण ने हाल ही में अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ एक बेटी को जन्म दिया है. उनकी बेटी का नाम लारा है जिनका जन्म जून 2024 को हुआ था. वरुण ने कई बार पब्लिक में भी बताया है कि वो अपनी बेटी की अपनी आंखों के सामने बड़ा होता देखना चाहते हैं लेकिन अपने काम के चलते वो उनकी कई सारी चीजें मिस कर जाते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू; 16 जिलों में बारिश और ओले पड़ने को लेकर अलर्ट जारी

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, हिसार। प्रदेश में शुक्रवार से हवा बदल जाएंगी। इससे पूरे प्रदेश में वर्षा की संभावना हैं। प्रदेश के 16 जिलों में वर्षा के साथ ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग न

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now