Read Time5
Minute, 17 Second
भोपाल: मध्यप्रदेश राज्य परिवहन विभाग यानि आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी हो गया है। लुक आउट सर्कुलर जारी होने का मतलब है कि जैसे ही सौरभ शर्मा भारत आएगा, जांच एजेंसी सीधे उसे शिकंजे में ले लेंगी। इसके बाद बिना विभाग की परमिशन के देश से बाहर भी नहीं जा सकेगा। लेकिन सवाल यह उठ रहे हैं कि सौरभ आखिर भारत आएगा ही क्यों?
आपको बता दें कि यह वही सौरभ शर्मा है जिसके ठिकानों पर आयकर विभाग और लोकायुक्त ने कार्रवाई करके करोड़ों रुपये की नकदी और कार से 42 किलो सोना और 2 क्विंटल से ज्यादा चांदी सहित कई संपत्तियां बरामद की हैं।
लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला
गौरतलब है कि सोना और नकदी सौरभ शर्मा का ही होने की पुष्टि के बाद ही आयकर विभाग ने लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने के दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी की गई। अब सौरभ शर्मा से पूछताछ संबंधी कार्रवाई के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
छापेमारी से पहले भागा दुबई
सूत्रों के अनुसार सौरभ शर्मा उसके ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी हुई उससे पहले ही वह दुबई पहुंच गया था। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी आयकर विभाग या अन्य जांच एजेंसियों के पास नहीं है। अब आयकर विभाग सोना और नकदी जप्त करने के बाद कार के मालिक चेतन सिंह गौर से पूछताछ कर रही है। सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। सौरभ की मां, पत्नी और अन्य परिजनों को राजधानी के चूना भट्टी स्थित रेस्टारेंट 'फोगीट' से संबंधित मामले में नोटिस जारी करने की तैयारी है।
क्या होता है लुक आउट नोटिस
लुक आउट सर्कुलर केंद्रीय गृह मंत्रालय जारी करता है। केंद्र सरकार में कम से कम डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी, राज्य सरकार में कम से कम ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी और जिला स्तर पर कम से कम सुपरवाइजरी पुलिस ऑफिसर रैंक का अधिकारी इस सर्कुलर को जारी कर सकता है। नोटिस जारी होने के बाद एयरपोर्ट, बंदरगाह और देश की सीमाओं को पर ऐसे व्यक्ति की निगरानी की जाती है।
आपको बता दें कि यह वही सौरभ शर्मा है जिसके ठिकानों पर आयकर विभाग और लोकायुक्त ने कार्रवाई करके करोड़ों रुपये की नकदी और कार से 42 किलो सोना और 2 क्विंटल से ज्यादा चांदी सहित कई संपत्तियां बरामद की हैं।
लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला
गौरतलब है कि सोना और नकदी सौरभ शर्मा का ही होने की पुष्टि के बाद ही आयकर विभाग ने लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने के दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी की गई। अब सौरभ शर्मा से पूछताछ संबंधी कार्रवाई के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है।छापेमारी से पहले भागा दुबई
सूत्रों के अनुसार सौरभ शर्मा उसके ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी हुई उससे पहले ही वह दुबई पहुंच गया था। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी आयकर विभाग या अन्य जांच एजेंसियों के पास नहीं है। अब आयकर विभाग सोना और नकदी जप्त करने के बाद कार के मालिक चेतन सिंह गौर से पूछताछ कर रही है। सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। सौरभ की मां, पत्नी और अन्य परिजनों को राजधानी के चूना भट्टी स्थित रेस्टारेंट 'फोगीट' से संबंधित मामले में नोटिस जारी करने की तैयारी है।क्या होता है लुक आउट नोटिस
लुक आउट सर्कुलर केंद्रीय गृह मंत्रालय जारी करता है। केंद्र सरकार में कम से कम डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी, राज्य सरकार में कम से कम ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी और जिला स्तर पर कम से कम सुपरवाइजरी पुलिस ऑफिसर रैंक का अधिकारी इस सर्कुलर को जारी कर सकता है। नोटिस जारी होने के बाद एयरपोर्ट, बंदरगाह और देश की सीमाओं को पर ऐसे व्यक्ति की निगरानी की जाती है।सर्कुलर का मकसद
इसका सबसे बड़ा उद्देश्य उन लोगों को रोका जाने का होता है जो कानून से बचने के लिए देश से बाहर भागने की कोशिश कर रहे हैं। पर सौरभ शर्मा के केस में वह पहले ही देश छोड़कर जा चुका है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.