संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई के बीच ASI की टीम ने फिरोजपुर किले का किया सर्वे, DM ने अतिक्रमण पर जताई नाराजगी

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

यूपी के संभल जिले में एक ओर रानी की बावड़ी में खुदाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) ने बुधवार को बावड़ी के साथ-साथ फिरोजपुर किले का सर्वे भी किया. डीएम-एसपी के साथ एएसआई की टीम ने किले के अलग-अलग इलाके में जाकर सर्वे किया. इस दौरान किले के गेट पर दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण पर डीएम ने नाराजगी भी जताई.

चंदौसी में रानी की बावड़ी का सर्वे करने के बाद बुधवार शाम को ASI की टीम संभल के फिरोजपुर गांव में स्थित पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित फिरोजपुर किले में सर्वे करने के लिए पहुंची. ASI टीम ने संभल जिले के डीएम, एसपी के साथ पूरे किले के कोने-कोने में जाकर सर्वे किया. इस दौरान किले के गेट पर दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और मौके पर ही दीवार को गिरवा दिया.

फाइल फोटो

ASI की टीम डीएम राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ ही एसडीएम वंदना मिश्रा को लेकर फिरोजपुर किले में पहुंची थी. इस दौरान साइट में शामिल अधिकारियों ने संभल के स्थानीय अधिकारियों से भी बातचीत की. वहीं किले में सर्वे के दौरान एक कुआं दिखाई दिया तो अधिकारियों ने कुएं का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कुएं के पूजन को लेकर भी गांव के स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली और किले के गेट के आसपास के इलाके में किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी जताई है.

Advertisement

फाइल फोटो

जागृत कूप और तोता-मैना की कब्र पर पहुंची ASI टीम

ASI टीम ने डीएम, एसपी और एसडीएम के साथ शहजादी सराय में स्थित क्षेमनाथ तीर्थ पर स्थित जागृत कूप का भी सर्वे किया, जहां दो दिन पहले कूप का फर्श तोड़ने पर कूप के अंदर 12 फीट की गहराई पर ही पानी दिखाई दिया था. वहीं मंदिर पर सर्वे के दौरान टीम ने मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ से भी जानकारी ली है. दूसरी ओर ASI टीम अधिकारियों के साथ कमलपुर सराय इलाके में तोता-मैना की कब्र पर भी पहुंची और निरीक्षण करने के बाद बावड़ी के अंदर सर्वे के लिए पहुंची थी.

फाइल फोटो

डीएम ने क्या बताया?

डीएम राजेंद्र पैंसिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि हमारे द्वारा चार स्थलों का सर्वे किया गया है, जिसमें ASI संरक्षित 358 साल पुराने फिरोजपुर का किला, छेमनाथ तीर्थ के अंदर जागृत कूप, तोता-मैना की कब्र और सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जमाने की बावड़ी का भ्रमण किया गया है. आने वाले दिनों में संभल को पर्यटन नगरी घोषित करने की संभावनाओं पर डीएम ने कहा कि भारत में जहां भी संतों, महापुरुषों और अवतारों की नगरी है वह पहले से ही तीर्थ नगरी होती है, उसमें घोषणा की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन जब इसको संरक्षित करेंगे तो अपने आप पर्यटक आएंगे और संभल खुद ही तीर्थ नगरी बनेगा.

Advertisement

फाइल फोटो

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई 5 दिन से जारी

बता दें कि संभल के चंदौसी में बीते पांच दिनों से रानी की बावड़ी में खुदाई चल रही है. चंदौसी नगर पालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि ASI के अधिकारी इस स्ट्रक्चर की स्टडी कर रहे हैं और इसकी खुदाई के कार्य को दूसरे तरीके से करने पर विचार कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि इसके स्ट्रक्चर की वजह से जेसीबी मशीन से खुदाई नहीं करवाई जा सकती है. इसलिए मैनुअल तरीके से करवाई जा रही है. अब तक सीढ़ीदार कुएं की संरचना स्पष्ट रूप से उभर रही है, लेकिन यह अनुमान लगाना कठिन है कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा.

12 फीट तक खुदाई, मिल गया पहली मंजिल का तल... संभल की बावड़ी का क्या है सीक्रेट? सामने आईं अंदर की तस्वीरें

मंदिर मिलने के बाद शुरू हुई थी खुदाई

उन्होंने कहा कि करीब 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली यह बावड़ी पिछले सप्ताह चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में खुदाई के दौरान मिली. यह खुदाई 46 सालों तक बंद रहने के बाद 13 दिसंबर को संभल में भस्मशंकर मंदिर के फिर से खुलने के बाद की जा रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस बावड़ी का निर्माण बिलारी के राजा के नाना के शासनकाल के दौरान हुआ था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मध्य प्रदेश: RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

News Flash 26 दिसंबर 2024

मध्य प्रदेश: RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Subscribe US Now