महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार की सुबह एक नाले में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस और नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि यह मामला कोई हादसा है या हत्या. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने पीटीआई को बताया कि आपदा नियंत्रण कक्ष को सुबह 9.16 बजे वागले एस्टेट क्षेत्र के रघुनाथ नगर में नाले में एक शव देखे जाने की सूचना मिली थी.
जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, अग्निशमन कर्मियों और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित आपातकालीन प्रतिक्रिया दल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गए और उस शख्स की लाश को बाहर निकाला. यासीन ने बताया कि लाश को नाले से निकालने में उन्हें करीब एक घंटे का समय लगा.
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुनील जगदीश ठाकुर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उसकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की मौत की जांच की जा रही है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.