भूमध्य सागर में डूबा रूस का कार्गो शिप... इंजन रूम में हुआ था विस्फोट, स्पेन ने 14 क्रू मेंबर्स को किया रेस्क्यू

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

रूस का एक मालवाहक जहाजमंगलवार रातभूमध्य सागर में डूब गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 'उर्सा मेजर' (Ursa Major) नामक कार्गो शिप के इंजन रूम में सोमवार को विस्फोट हुआ, जिसके बाद यह जहाज रात भर के अंदर भूमध्य सागर में डूब गया. शिप पर सवार चालक दल के दो सदस्य लापता हैं. इस जहाज को 2009 में समुद्र में उतारा गया था, जिसके ऑपरेशन की जिम्मेदारी ओबोरोनलॉजिस्टिका (Oboronlogistika) कंपनी के पास थी.

ओबोरोनलॉजिस्टिका कंपनी रूसी रक्षा मंत्रालय के सैन्य निर्माण कार्यों की देखरेख करती है. यह कार्गो शिप रूस के पूर्वी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक जा रही थी. जहाज पर दो विशाल पोर्ट क्रेन लदे थे. रूसी विदेश मंत्रालय के क्राइसिस सेंटर ने एक बयान में कहा कि जहाज के 16 चालक दल के सदस्यों में से 14 को रेस्क्यू करके स्पेन लाया गया. लेकिन दो सदस्य अब भी लापता हैं. जहाज के इंजन रूम में विस्फोट का कारण क्या था, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.

डूबने वाली जहाज पर US ने 2022 में लगाया था प्रतिबंध

स्पेन में रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मालवाहक जहाज किन परिस्थितियों में डूबा और स्पेन में अधिकारियों के संपर्क में हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप 'Ursa Major' की ऑनर और ऑपरेटर है. उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. रूस की सेना के साथ संबंधों के कारण इन दोनों कंपनियों और उर्सा मेजर शिप पर अमेरिका ने 2022 में प्रतिबंध लगाया था.

Advertisement

जहाज का एक वीडियो फ़ुटेज 23 दिसंबर को उसके पास से गुजर रहे एक दूसरे जहाज द्वारा शूट किया गया था. रूस के life.ru न्यूज आउटलेट पर मंगलवार को इस वीडियो के साथ उर्सा मेजर के डूबने के बारे में एक स्टोरी भी पब्लिश हुई थी. स्पेन की मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि उसे 24 दिसंबर को कार्गो जहाज 'उर्सा मेजर' से एक डिस्ट्रेस सिग्नल मिला था, जब वह अलमीरा के तट से लगभग 57 मील की दूरी पर था. स्पेन मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि उसने पास के एक जहाज से संपर्क किया, जिसने मौसम बहुत खराब होने और उर्सा मेजर के पास पानी में एक लाइफ बोट होने की सूचना दी थी.

स्पेन मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने14 क्रू मेंबर्स कोबचाया

स्पेन मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने दो जहाज और एक हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजकर उर्सा मेजर के 14 क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू किया और उन्हें कार्टाजेना पोर्ट पर पहुंचाया. चालक दल के सदस्यों ने बताया कि जहाज पर खाली कंटेनरों के साथ-साथ दो पोर्ट क्रेन लदे थे. बाद में एक रूसी युद्धपोत घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान की कमान संभाली. एलएसईजी के शिप ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि जहाज 11 दिसंबर को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग बंदरगाह से रवाना हुआ था और आखिरी बार 23 दिसंबर को अल्जीरिया और स्पेन के बीच सिग्नल भेजते हुए देखा गया था, इसी जगह पर वह डूब गया.

Advertisement

यूक्रेन ने कही एक अन्य रूसी जहाज में खराबी की बात

सेंट पीटर्सबर्ग छोड़ने पर उसने संकेत दिया था कि उसका अगला पड़ाव रूस का व्लादिवोस्तोक बंदरगाह था न कि सीरिया का टार्टस बंदरगाह. इससे पहले रूसी जहाजों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलिजेंस सर्विस- एचयूआर ने सोमवार को अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में कहा था कि स्पार्टा नाम का एक रूसी मालवाहक जहाज तकनीकी खराबी के चलते पुर्तगाल के तट पर रुका है. यूक्रेनी एजेंसी की ओर से बताया गया कि स्पार्टा जहाज बशर अल-असद के पतन के बाद सैन्य उपकरण और गोला-बारूद इकट्ठा करने के लिए सीरिया के रास्ते में था. एचयूआर ने बाद में एक अपडेट में कहा कि स्पार्टा के चालक दल ने तकनीकी खराबी को को ठीक कर लिया है और जहाज अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ गई है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS 4th Test Updates Day 1 Score LIVE: डेब्यूटेंट कोंस्टास को जडेजा ने न‍िपटाया, MCG में भारत को पहली सफलता, ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 100 पार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now