Governor Posting order: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुछ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है. इस सिलसिले में अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के मुताबिक मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं रिटायर्ड जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार में राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.