Cricketer Naman Ojha- भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा को 7 साल की सजा, बैंक गबन मामले में कोर्ट का फैसला

<

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

Cricketer Naman Ojha Father Gets 7 Years Imprisonment: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के लिए दुखद खबर सामने आई है. उनके पिता विनय ओझा को बैंक गबन के मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में 11 साल बाद फैसला आया है.

विनय ओझा को यह सजा मध्य प्रदेश के बैतूल में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुए गबन के मामले में सुनाई गई है. इस मामले में विनय समेत 4 लोगों को सजा सुनाई गई. बता दें कि बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के जौलखेड़ा गांव में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में 2013 में सवा करोड़ का गबन हुआ था.

मास्टरमाइंड अभिषेक को मिली 10 साल की सजा

इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. महाराष्ट्र बैंक शाखा जौलखेड़ा में हुए गबन मामले में मुलताई अपर सत्र न्यायालय ने मंगलवार (24 दिसंबर) को फैसला सुनाया. इस चर्चित केस में मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम समेत अन्य आरोपियों को सजा दी गई है.

अभिषेक रत्नम को 10 साल की सजा और 80 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. विनय ओझा उस समय बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर थे. पुलिस ने विनय को भी आरोपी बनाया था, जिनको 7 की साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना किया गया है.

Advertisement
Naman Ojha Father
पिता विनय ओझा के साथ पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा.

इसके अलावा बैंक में दलाली का काम करने धनराज पवार और लखन हिंगवे को 7-7 साल की सजा और 7-7 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया गया है. इस गबन का मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम था, जिसने बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का उपयोग कर साल 2013 में यह गबन किया था.गौरतलब है कि उस वक्त पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा भी इसी बैंक में पदस्थ थे. इस गबन में उनका भी नाम सामने आया था.

जिस कर्मी का ID और पासवर्ड था, वो बरी हुआ

लोकअभियोजक राजेश साबले ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि गबन बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का उपयोग कर किया गया. इस केस की जांच के दौरान बैंक के कैशियर दीनानाथ राठौर की मृत्यु हो गई थी. इसके अलावा ट्रेनी ब्रांच मैनेजर निलेश छात्रोले जिनके ID और पासवर्ड का उपयोग किया गया था, उनको न्यायालय ने दोषमुक्त पाया और उन्हें बरी कर दिया. कोर्ट ने 4 आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है.

अधिवक्ता विशाल कोड़ले का कहना है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अभिषेक रत्नम और विनय ओझा ने एजेंटों के माध्यम से फर्जी खाते खोलकर सवा करोड़ का गबन किया था. जिसमें कोर्ट ने 4 आरोपियों को सजा सुनाई है. एक ट्रेनी ब्रांच मैनेजर जिसके ID-पासवर्ड का आरोपियों ने उपयोग किया गया था, उसे कोर्ट ने दोष मुक्त पाया और बरी कर दिया है.

Advertisement

कुछ ऐसा रहा नमन ओझा का क्रिकेट करियर

बता दें कि नमन ओझा ने एक टेस्ट और एक वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. टेस्ट में उन्होंने 56 और वनडे में 1 रन बनाया था. इसके अलावा उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें 12 रन बनाए. नमन ओझा ने IPL में भी धमाल मचाया. उन्होंने आईपीएल में कुल 113 मुकाबले खेले, जिसमें 1554 रन बनाए.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर, कब है सोमवती अमावस्या? जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now