Who is Tanush Kotian?: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम में एक बड़ा फेरबदल हुआ. तीसरे टेस्ट के बाद स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
अब उनकी जगह 26 साल के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन को टीम में शामिल कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. पहले कहा जा रहा था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे.
शमी आखिरी दो टेस्ट मैच खेलेंगे. मगर BCCI की मेडिकल टीम ने सोमवार को क्लियर कर दिया है कि शमी चोटिल हैं और वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे. इसी के साथ बीसीसीआई ने तनुष कोटियन के टीम में शामिल करने की भी पुष्टि कर दी. अश्विन की तरह ही तनुष भी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी धमाल मचाने की ताकत रखते हैं.
मुंबई में पले-बढ़े हैं कर्नाटक के तनुष
तनुष कोटियन का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ. हालांकि, उनकी पारिवारिक जड़ें तटीय कर्नाटक में हैं. उनकेपिता करुणाकर और मां मल्लिका कोटियन उडुपी जिले के पंगाला से ताल्लुक रखते हैं. तनुष कोटियन मुंबई के लिए तो घरेलू क्रिकेट में खेलते ही हैं.
वहीं वो भारत की अंडर 19 टीम से भी खेल चुके हैं. भारत-ए के हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह टीम का हिस्सा थे.तनुषकोटियन ने IPL2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मुकाबला भी खेला था. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में तनुष अनसोल्ड रहे थे.
कोटियन ने घरेलू क्रिकेट में तबाही मचा दी
राइट आर्म ऑफ-स्पिनर तनुष कोटियन ने 2018-19 के रणजी सीजन के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 33फर्स्ट क्लास मैचोंमें 25.70के एवरेज से 101विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3मौकों पर पारी में 5 विकेट लिए.
बैटिंग की बात करें तो तनुष ने 41.21के एवरेज से 1525रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोटियनने 2शतक और 13अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 20लिस्ट-ए और 33 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. लिस्ट-ए मैचों में कोटियन के नाम पर 43.60 की औसत से 20 विकेट दर्ज हैं. वहींटी20 मैचों में उन्होंने 20.03के एवरेज से 33विकेट झटके हैं.
लिस्ट-ए मैचों में तनुष कोटियनने 90 और टी20 मैचों में 87रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ मिलकर एक मेगा रिकॉर्ड बनाया था. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में तनुषकोटियन (120*) और तुषार देशपांडे (123) ने नंबर 10 और नंबर 11 पोजीशन पर शतक जड़ा था. रणजी ट्रॉफी में पहली बार नंबर-10 और नंबर-11 के बल्लेबाजों ने शतक बनाया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झायरिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.