भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैचसुबह 5 बजे से होगा.
मेलबर्न टेस्ट से पहले एक और विवाद...
मेलबर्न टेस्ट से पहले कुछ विवाद भी देखने को मिलेहैं. पहले रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बवाल हुआ था. अब नयाबवाल प्रैक्टिस पिचों को लेकर है. दरअसल शनिवार (21 दिसंबर)और रविवार (22 दिसंबर) को भारतीय टीम को प्रैक्टिस के लिए जो पिचें मिली थीं, वो यूज की गई पिचें थीं और एक तरह से टर्निंग ट्रैक थीं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रैक्टिस के लिएनई पिचें मुहैया कराई गईं.
यह भी पढ़ें: कोहली-सिराज के बाद जडेजा... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर टीम इंडिया, चौथे टेस्ट से पहले गर्माया माहौल
भारतीय टीम को जो प्रैक्टिस पिच मिली थीं, उससेजसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिली. जब गेंदबाजों ने गेंदों को शॉर्ट रखना चाहा तो वो केवल कमर के बराबर उछलीं. यही नहीं थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की एक गेंद तो अप्रत्याशित रूप से नीचे रही और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घुटने पर लगी. अच्छी बात यह रही कि इंजरी गंभीर नहीं थी और रोहित फिर से प्रैक्टिस करने उतरे.
रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर रविवार (22 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने अपडेट दिया था. हालांकि उस दौरान उन्होंने प्रैक्टिस पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए. आकाश दीप ने कहा थाकि ये प्रैक्टिस पिच शायदव्हाइट बॉल मैच की तैयारी के लिए थीं. आकाश दीप ने कहा था, 'नेट्स में हमें लगातार गेंदों का सामना करना रहता है. मुझे लगता है कि प्रैक्टिस पिच व्हाइट बॉलके लिए बनी थी, इसलिए गेंदथोड़ी नीची रह रहीथी. रोहित शर्मा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है.'
MCG के क्यूरेटर को देनी पड़ी सफाई
उधर सोमवार (23 दिसंबर) को जब मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रैक्टिस करने उतरीं, तो उसेअभ्यास के लिए फ्रेशपिच मिलीं. इस पिच से कंगारू तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिल रहा था. ऐसे में अब मेजबानों के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडके क्यूरेटर मैट पेज ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.
मैट पेज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर वे टेस्ट मैच शुरू होने से तीन दिन पहले ही नई अभ्यास पिचें उपलब्ध कराते हैं. चूंकि अब मैच में तीन दिन से कम का समय है इसलिए ऑस्ट्रेलिया को फ्रेश पिच प्रैक्टिस के लिए मिली. अगर भारतीय टीम आज (23 दिसंबर) प्रैक्टिस कर रही होती तो उन्हें भी ताजापिचें मिलतीं. हमें भारतीय टीम का शेड्यूलकाफी पहले मिल गया था. लेकिन हम आमतौर पर मैच से तीन दिन पहले मैच के अनुकूल विकेट देते हैं. यह सभी टीमों के लिए लागू है.'
यह बताया जाता है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए पिचों के दो सेट उपलब्ध हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताजातरीन पिचपर प्रैक्टिस शुरू करने के लिए सोमवार तक का इंतजार किया. अगर टीमों को काफी पहले ही नई पिचउपलब्ध करा दी जाती हैं तो टेस्ट मैच के नजदीक आते-आते उनके खराब होने की संभावना रहतीहै.
इसे रोकने के लिए ग्राउंड स्टाफआमतौर पर खेल शुरू होने से तीन दिन पहले नई ट्रेनिंग पिचें मुहैयाकराते हैं. अब देखना होगा कि भारतीय टीम जब 24 दिसंबर (मंगलवार)को फिर से अभ्यास के लिए उतरेगीहै तो उसेकैसी पिच मिलती है. भारतीय टीम ने लगातार दो दिन के प्रैक्टिस के बाद सोमवार (23 दिसंबर)को ब्रेक लिया और अभ्यास के लिए नहीं उतरी.
भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाईटीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, झायरिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2
टीम इंडियाका ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.