चार दिन बाद RML से डिस्चार्ज हुए BJP के दोनों सांसद, अभी डॉक्टरों की निगरानी में इस अस्पताल में रहेंगे

<

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में घायल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 2 सांसदों को पूरे 4 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दोनों सांसद 19 दिसंबर से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती थे.

सांसद मुकेश राजपूत के पीएम ने बताया है कि सांसद के सिर में अभी भी दर्द है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भीड़ ज्यादा आने के कारण दोनों सांसदों को नोएडा के कैलाश अस्पताल आराम करने के लिए भेज दिया गया है.

पीएम मोदी ने फोन पर की थी बात

बता दें कि संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल हुए थे. इनमें एक प्रताप सारंगी तो वहीं दूसरे मुकेश राजपूत थे. दोनों ही नेताओं ने घायल होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के लीडर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था. इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती दोनों सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बातचीत की थी.

घायल सांसद मुकेश राजपूत से बात करते हुएपीएम मोदी ने कहा था,'पूरी केयर करना, जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करना और पूरा ट्रीटमेंट लेना.' दोनों की बातचीत का वीडियो भी सामने आया था.

Advertisement

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था आरोप

बता दें कि इस घटना पर बीजेपी ने रोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का देकर घायल कर दिया है. इस धक्का कांड में दोनों सांसदों की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था. कांग्रेस ने उलटा बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मुंबई फेरी दुर्घटना: क्या रोका जा सकता था नाव हादसा? नौसेना और यात्री नौका के बीच टक्कर की असली वजह आई सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के तट पर 18 दिसंबर को बड़ा हादसा हुआ था। नौसेना की एक बड़ी नाव और यात्रियों से भरी नौका के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। अब ऐसे में इस बात की तलाश की जा रही थी, आखिर ये हादसा हुआ कैसे?

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now