England Squads for Champions Trophy 2025- चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल से पहले ही इंग्लैंड टीम घोषित... भारत दौरे के लिए भी अंग्रेज टीम का ऐलान

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

England Squads for Champions Trophy 2025: अगले साल के शुरुआत में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही भारत दौरे के लिए भी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है.

भारत के खिलाफ सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर संभालेंगे. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी दोनों स्क्वॉड में जगह मिली है. उनके अलावा वनडे टीम में हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, फिल साल्ट और मार्क वुड जैसे स्टार प्लेयर भी शामिल हैं.

भारत दौरे पर सबसे पहले होगी टी20 सीरीज

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दूसरे देश में खेलेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अब तक आया नहीं है. मगर उससे पहले ही इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा,

Advertisement

बेन स्टोक्स चोट के कारण दोनों स्क्वॉड से बाहर

इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि बेन स्टोक्स दोनों ही फॉर्मेट की स्क्वॉड में नहीं हैं. स्टोक्स को हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर हैमस्ट्रिंग हुई थी. इस चोट की वजह से उन्हें भारत दौरे के लिए नहीं चुना गया. स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि उन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए संन्यास खत्म किया था. मगर वे वर्ल्ड कप में बुरी तरह से नाकाम रहे थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड का भारत दौरा

पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई

Advertisement

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली के बुराड़ी में हुआ हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से चार लोग घायल

News Flash 22 दिसंबर 2024

दिल्ली के बुराड़ी में हुआ हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से चार लोग घायल

Subscribe US Now