नाना पाटेकर ने फेमस फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के साथ प्रतिघात फिल्म में काम किया था. नाना ने बताया कि सूरज की फिल्मों के सेट पर फैमिली जैसा माहौल रहता है. वो इतने बड़े बिजनेसमैन होकर भी बेहद डाउन-टू-अर्थ हैं. नाना ने सेट का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि सूरज तब राजश्री प्रोडक्शन्स के होने वाले मालिक थे, लेकिन एक बार उन्होंने नाना के जूते तक उठाए थे. नाना के मना करने के बावजूद वो नहीं माने थे, क्योंकि वो उस दौरान सेट पर असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे.
नाना के उठाए जूते
नाना पाटेकर ने बताया कि वो सूरज के बिहेवियर से कितने हैरान थे. उन्हें ये देखकर सबसे ज्यादा अमेजिंग लगा कि सक्सेसफुल होने के बाद भी सूरज के बर्ताव में बिल्कुल बदलाव नहीं आया.नाना ने कहा- एक दिन वो मेरे लिए मेरे जूते लेकर आए. मैंने कहा, 'ऐसा मत करो, मैं अपने जूते खुद ले सकता हूं.' उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, 'नहीं, सर.' मैंने कहा 'सूरज, तुम इस बड़े ऑर्गनाइजेशन के वारिस हो, ऐसा मत करो'. उन्होंने कहा, 'मैं असिस्टेंट हूं, ये मेरा काम है'.
सक्सेस मिलने के बाद भी नहीं बदले
नाना ने लल्लनटॉप से बातचीत में आगे कहा कि इस घटना के कई साल बाद उनकी मुलाकात सूरज से हुई और उन्हें ये देखकर हैरानी हुई कि वो अब भी वही इंसान हैं. नाना बोले, "कई सालों बाद हम किसी समारोह में मिले. उन्होंने मुझे आते देखा और फिर से हाथ जोड़कर झुके, मैं हैरान था कि उनमें जरा भी बदलाव नहीं आया है. वो पहले जैसे ही सरल हैं. वो अपनी अच्छाई का दिखावा नहीं कर रहे हैं, वो वाकई ऐसे ही हैं. इसलिए जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मुझे अच्छा लगता है.''
सूरज बड़जात्या को हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों की मेकिंग के लिए जाना जाता है. अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, अनुपम खेर स्टारर उनकी आखिरी डायरेक्टेड फिल्म, ऊंचाई के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. खबर है कि वो जल्द ही सलमान खान के साथ एक और फिल्म बनाने वाले हैं लेकिन फिलहाल इसकी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.