जयपुर के भीषण अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 80 लोग घायल हैं, जिनमें से 30 की हालत गंभीर है. हालत बेहद खराब हैं. घायलों की स्थिति नाजुक बनी होने सेमृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
राजस्थान की राजधानी में हुई इस भीषण दुर्घटना में कई मृतकों के शव इतनी बुरी तरीके से जल गए हैं कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है. ऐसे शवों की पहचान के लिए सरकार ने डीएनए टेस्ट करने का फैसला लिया है. पांच मृतकों के DNA सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग में जो बस जलकर खाक हो गई है, उसका परमिट 16 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका था.
बता दें कि 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था. धमाके के बाद आग की लपटें दूर तक पहुंचीं थीं, जिसने वहां से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को चपेट में ले लिया था. इस हादसे के कई भयावह वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें जिंदा जल चुके लोगों की खाक हो चुकी लाशें नजर आ रही थीं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.