तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिला कोर्ट परिसर में चार की संख्या में आए बदमाशों ने एक आरोपी की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार मृतक एस मायंदी उर्फ पल्ला मायंदी एक हत्या के मामले में आरोपी था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मायंदी को जज के सामनेपेश करने के लिए अदालत लाया गया था. उसी दौरान चार हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के प्रयास में मायंदी अदालत के प्रवेश द्वार की ओर भागा, लेकिन चारों हमलावरों ने उसे घेरकर बेरहमी से मार डाला.
अदालत परिसर में तैनात पुलिस और कुछ वकीलों ने हमलावरों में से एक को तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद अदालत परिसर में तनाव फैल गया और वकीलों के एक समूह ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पुलिस को शक है कि यह हत्या 2023 में एक अनुसूचित जाति पंचायत वार्ड सदस्य की हत्या के बदले में की गई है. मायंदी उस मामले में मुख्य आरोपी था और गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुआ था.
वहीं इस हत्या को लेकर तमिलनाडु के कानून मंत्री एस. रघुपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि पुलिस ने घटना के दो घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.