FIR vs FIR... संसद में हाथापाई, बाहर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया और बीजेपी सांसदों के बीच मकर द्वार के बाहर हुई धक्का-मुक्की के बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर हमले और उकसाने का आरोप लगाते हुए प

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया और बीजेपी सांसदों के बीच मकर द्वार के बाहर हुई धक्का-मुक्की के बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर हमले और उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर घटना की जांच के आदेश देने का भी अनुरोध किया है।

संसद भवन परिसर में हुई धक्का-मुक्की

गुरुवार को संसद में उस समय हंगामा मच गया जब इंडिया गठबंधन और बीजेपी सांसद मकर द्वार के बाहर आमने-सामने हो गए। बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर एक सांसद को धक्का देकर घायल करने का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके घुटने में चोट आई। यह घटना बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान के विरोध में विपक्षी सांसदों द्वारा संसद परिसर में किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई।

बीजेपी द्वारा दर्ज कराई FIR की कॉपी


राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में हमला और उकसाने की शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया, 'हमने मकर द्वार के बाहर हुई घटना का विस्तार से जिक्र किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे... हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है।

उन्होंने कहा, 'जब हम विपक्ष में थे तो सदन के अंदर और बाहर सभ्य तरीके से विरोध प्रदर्शन करते थे, लेकिन आज कांग्रेस ने जो किया है, उससे कांग्रेस की सोच और नेतृत्व पर बड़ा सवाल खड़ा होता है... राहुल गांधी और गांधी परिवार को लगता है कि नियम और कानून उनके लिए नहीं बने हैं... उन्होंने सीढ़ियों पर खड़े NDA सांसदों को धक्का दिया और उसमें भाजपा के 2 सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा... उन्हें माफी मांगनी चाहिए।'



कांग्रेस ने भी पुलिस थाने में दी तहरीर

दूसरी ओर कांग्रेस ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दी और बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। एक अधिकारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी। प्रमोद तिवारी ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से कहा, ‘84 वर्षीय दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हम इस कृत्य के खिलाफ शिकायत देने आए हैं।’

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया है। आज बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ संसद परिसर में INDIA गठबंधन के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। जब INDIA गठबंधन के सांसद मकर द्वार पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे को चोट भी आई है। BJP की इस गुंडागर्दी के खिलाफ आज कांग्रेस के सांसदों ने संसद मार्ग स्थित पुलिस थाने में बदसलूकी करने वाले BJP सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।



लोकसभा स्पीकर को भी लिखा पत्र

इसके अलावा कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि बीजेपी के तीन सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की, जो न सिर्फ कांग्रेस नेता की गरिमा पर हमला है, बल्कि संसद की लोकतांत्रिक भावना के विपरीत भी है। उन्होंने बिरला से आग्रह किया कि इस मामले में वह उचित कार्रवाई करें। कांग्रेस सांसदों ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आप इस मामले को पूरी गंभीरता से लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।’

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

संसद के गेट पर विरोध प्रदर्शन करने पर लगेगी रोक, सांसदों की हाथापाई के बाद स्पीकर ने दिए निर्देश

नई दिल्ली: संसद भवन के मकर द्वार पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी सांसदों के बीच गुरुवार सुबह हुई अफरातफरी और हंगामे के बाद अहम फैसला हुआ है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now