लक्ष्मीपुर में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

हत्याकांड के पटाक्षेप और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने एसआईटी गठित किया

मोतिहारी, नरेंद्र झा मोतिहारी शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में सड़क पर बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार कर गंभीर रूप

4 1 151
Read Time5 Minute, 17 Second

हत्याकांड के पटाक्षेप और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने एसआईटी गठित किया

मोतिहारी, नरेंद्र झा मोतिहारी शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव में सड़क पर बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अरेराज अनुमंडल के रढियां गांव निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह शहर के रघुनाथपुर में रहता था। वहीं घटना की सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। साथ ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर हत्याकांड का शीघ्र पटाक्षेप का निर्देश दिया है।

इस संबंध में एसपी ने बताया कि घटना की सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के दौरान जख्मी व्यक्ति की पहचान अरेराज थानाक्षेत्र के ग्राम रढ़िया के विवेक सिंह रूप में की गई है। गम्भीर रूप से जख्मी हालत में इलाज के दौरान विवेक सिंह की मृत्यु हो गई है। थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के त्वरित उभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर भेजी जा रही है।

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कांग्रेस ने गैर-भारतीय आचरण किया: शिवराज चौहान का राहुल गांधी पर निशाना

News Flash 19 दिसंबर 2024

कांग्रेस ने गैर-भारतीय आचरण किया: शिवराज चौहान का राहुल गांधी पर निशाना

Subscribe US Now