एक देश-एक चुनाव.. संविधान संशोधन के लिए JPC गठित, यहां देखें सभी सदस्यों की लिस्ट

One country one election: ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्तावित विधायी ढांचे की समीक्षा के लिए 21 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया गया है. इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भ

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

One country one election: ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्तावित विधायी ढांचे की समीक्षा के लिए 21 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया गया है. इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किए गए बिल की समीक्षा के लिए यह समिति बनाई गई है. इस बिल का उद्देश्य संविधान और संबंधित कानूनों में संशोधन कर पूरे देश में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की प्रक्रिया को लागू करना है. सरकार लंबे समय से इस प्रस्ताव पर काम कर रही है, जिसका मकसद चुनावी खर्च को कम करना और शासन को अधिक प्रभावी बनाना है.

लोकसभा से 21 सदस्य शामिल

समिति में लोकसभा के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता शामिल किए गए हैं. इन सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हाल ही में निर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

लोकसभा सदस्यों के नाम..

पी.पी. चौधरी डॉ. सी.एम. रमेश बंसुरी स्वराज परशोत्तमभाई रुपाला अनुराग सिंह ठाकुर विष्णु दयाल राम भरत हरि महताब डॉ. संबित पात्रा अनिल बलूनी विष्णु दत्त शर्मा प्रियंका गांधी वाड्रा मनीष तिवारी सुखदेव भगत धर्मेंद्र यादव कल्याण बनर्जी टी.एम. सेल्वगणपति जी.एम. हरीश बालयोगी सुप्रिया सुले डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे चंदन चौहान बलाशोरी वल्लभनेनी

राज्यसभा से 10 सदस्य भी शामिल

इस समिति में राज्यसभा के 10 सदस्यों को भी शामिल किया गया है, जो बिल की समीक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे.

विपक्ष ने जताई कड़ी आपत्ति

‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव का विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया है. उनका कहना है कि यह कदम लोकतांत्रिक ढांचे पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. विपक्ष का तर्क है कि यह सत्ताधारी पार्टी को राज्यों में चुनावी प्रक्रिया पर अधिक प्रभाव जमाने का मौका देगा और क्षेत्रीय दलों की स्वायत्तता और आवाज को कमजोर कर सकता है.

सरकार का पक्ष

सरकार का मानना है कि इस प्रस्ताव से बार-बार होने वाले चुनावों से बचा जा सकेगा, जिससे चुनावी खर्च में कमी आएगी और विकास कार्यों में बाधा कम होगी. हालांकि, इस पर अभी गहन चर्चा और समीक्षा की आवश्यकता है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

भगदड़ केस: मृतका के पति से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, घायल बेटे का भी लिया हाल-चाल

4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी थी तो उसके बच्चे की जान बाल बाल बची थी.बच्चा अभी भी अस्पताल में है. इस घटना पर इतना बवाल हुआ कि अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा. बुधवार को अल्लू अर्जुन के प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now