IND vs AUS 2nd Test Day 3 Live Score- एडिलेड टेस्ट में क्या कमबैक कर पाएगी टीम इंडिया... ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी पर बड़ी जिम्मेदारी

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Australia 2nd Test Live Cricket Score Day 3: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पांच मैचों कीटेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एड‍िलेड ओवल में जारी है. आज(8दिसंबर) मुकाबले का तीसरा दिन है.भारतीय टीम आज अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रनों के स्कोर से आगे खेलेगी. ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब भी 29 रन से पीछे है और उसके पांच विकेट बाकी हैं.

बता दें कि भारतीय टीम इस प‍िंंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रनों पर स‍िमट गई थी. वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेल‍िया अपनी पहली इनिंग्स में337 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड म‍िली. तीसरे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहिए...

भारत की दूसरी पारी में अब तक के हाइलाइट्स
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12 रनों के स्कोर पर ही केएल राहुल (7) का विकेट गंवा दिया. राहुल को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया.इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चलते बने. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और बोलैंड की बॉल पर विकेटकीपर कैरीको कैच दे बैठे. कोहली ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए.

Advertisement

शुभमन गिल (28) सेअच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनका मिडिल स्टम्प उड़ा दिया.कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित ने 6रन बनाए. यहां से ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने दूसरे दिन के खेल मेंभारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

विकेट पतन: 1-12(केएल राहुल, 3.5ओवर), 2-42(यशस्वी जायसवाल, 8.1 ओवर), 3-66 (विराट कोहली, 14.3 ओवर), 4-86 (शुभमन गिल, 17.2 ओवर), 5-105 (रोहित शर्मा, 20.5 ओवर)

ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी337 रनों पर सिमटी थी. ट्रेव‍िस हेड ने अपने टेस्ट करियर का आठवां और भारत के खिलाफ दूसराशतक जड़ा. हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे. मार्नस लाबुशेन ने भी64 रनों का अहम योगदान दिया. लाबुशेन ने 126 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद स‍िराज कोचार-चार, जबकि नीतीश कुमाररेड्डी और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को 1-1 सफलता म‍िली.

travis head
ट्रेविस हेड, फोटो: (Getty Images)

भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई थी. भारत की ओर से नीतीश कुमाररेड्डी टॉप स्कोरर रहे, ज‍िन्होंने 42 रनों की पारी खेली. वहीं म‍िचेल स्टार्क ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 व‍िकेट झटके. वहीं स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कम‍िंस को 2-2 विकेट मिले. नीतीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31) और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (22) रनों ने भी बल्ले से अहमयोगदान दिया. विराट कोहली (7) और रोहित शर्मा (3) फ्लॉप रहे.

Advertisement

भारत ने पर्थ टेस्ट में दर्ज की थी धांसूजीत
टीम इंड‍िया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.

भारतने ऑस्ट्रेलिया में जीती है पिछली दो सीरीज
भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारु टीम को उसी के घर में लगातार हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे.

Advertisement

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीतबुमराह, मोहम्मद सिराज

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10: हम और हमारा साहित्य, वर्ष 2024 में इन पुस्तकों ने भाषाओं के बीच जोड़ा सेतु

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now