दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है. सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने क्या ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ (गलत पहचान) में सुनील जैन की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस Mistaken identity में मर्डर के एंगल पर भी जांच कर रही है.
दरअसल, सुनील जैन के साथ स्कूटी पर बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस को पूछताछ में जो बताया है, उससे पुलिस भी चौंक गई है. सुमित ने कहा कि नीले रंग की अपाचे बाइक से दो बदमाश आए थे. एक बदमाश स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणवी में पूछा कि विराट किसका नाम है,
सुमित ने कहा कि यहां कोई विराट नहीं है. इसके बाद बदमाशों ने तुरंत सुनील जैन को गोली मार दी. इसके बाद दूसरा बदमाश भी गोली चलाने लगा. स्कूटी पर सवार किसी भी शख्स का नाम विराट नहीं था तो सवाल ये है कि आखिर बदमाश किस विराट को तलाश रहे थे? इस विराट नाम की थ्योरी सामने आने पर पुलिस Mistaken identity में मर्डर के एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस पर लगाए सनसनीखेज आरोप, बोला- मैं जेल में हूं, हत्या कैसे करवा सकता?
इधर, जांच में ये भी बात सामने आया है कि दिवाली के दिन फर्श बाजार थाना इलाके में चाचा भतीजे की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में एक नाबालिग को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था. नाबालिग के पिता का नाम भी विराट है.
ऐसे में पुलिस ये आशंका जता रही है कि कहीं नाबालिग के पिता विराट का मर्डर करने आए बदमाशों ने गलतफहमी में सुनील जैन का मर्डर तो नहीं कर दिया. बहरहाल, सीसीटीवी की मदद से शूटरों की पहचान हो गई है. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, जांच में कुछ और एंगल भी सामने आए हैं, जिनको लेकर पड़ताल की जा रही है.
बाइक से आए हमलावरों ने मारी थी गोली
बता दें कि दिल्ली के शाहदरा में कल मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी पर 7-8 राउंड फायरिंग हुई थी. इस दौरान व्यापारी को कम से कम चार गोलियां लगीं. बाइक पर आए दो हमलवारों ने हमला किया था. इस हमले में बर्तन व्यापारी सुनील की मौत हो गई थी.
शाहदरा डीसीपी ने बताया था कि थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के बारे में पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि 52 वर्षीय सुनील जैन को गोली लगी थी. वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद घर लौट रहे थे. बाइक पर आए दो बदमाशं ने उन्हें गोली मार दी थी.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.