महात्‍मा गांधी की राह पर इमरान खान, पाकिस्‍तान में करेंगे सविनय अवज्ञा आंदोलन

Imran Khan Protest: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के कार्यकर्ताओं का इस्‍लामाबाद का प्रदर्शन नाकाम रहा. कई आंदोलनकारी मारे गए, जेल भी गए लेकिन पूर्व पीएम इमरान खान को रिहा कराने का मकसद पूरा नहीं हुआ. लेकिन इमरान खान, बुशरा बीबी और उनके समर

4 1 21
Read Time5 Minute, 17 Second

Imran Khan Protest: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के कार्यकर्ताओं का इस्‍लामाबाद का प्रदर्शन नाकाम रहा. कई आंदोलनकारी मारे गए, जेल भी गए लेकिन पूर्व पीएम इमरान खान को रिहा कराने का मकसद पूरा नहीं हुआ. लेकिन इमरान खान, बुशरा बीबी और उनके समर्थकों ने हार नहीं मानी है. अब इमरान खान ने पाकिस्तानी सरकार को धमकी दी है कि यदि उनकी प्रमुख मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' शुरू करेंगे. सविनय अवज्ञा आंदोलन महात्‍मा गांधी की देन है. यानी कि जेल से रिहाई न मिलते देख अब इमरान खान महात्‍मा गांधी की राह पर चल पड़े हैं.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका में फैली रहस्यमय बीमारी 'X', एक झटके में 79 लोगों की चली गई जान

14 दिसंबर से करेंगे आंदोलन

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर इमरान खान ने लिखा है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 14 दिसंबर से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया जाएगा. साथ ही इमरान खान ने 5 सदस्यीय वार्ता समिति के गठन का ऐलान भी किया. जिसमें उमर अयूब खान, अली अमीन गंडापुर, साहिबजादा हामिद रजा, सलमान अकरम राजा और असद कैसर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: फिर से वर्जिन बनने के लिए मॉडल करा रही सर्जरी, 16 लाख रुपए करेगी खर्च

इमरान खान ने कहा है कि यह समिति 2 बिंदुओं पर संघीय सरकार के साथ बातचीत करेगी. इसमें 9 मई 2023 को हुई घटनाओं की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन करने और मुकदमे का सामना कर रहे लोगों के रिहाई की मांग की. इसके अलावा 26 नवंबर को पीटीआई वर्कर्स पर हुई कार्रवाई के लिए भी न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है. ये मांगें पूरी होने पर 14 दिसंबर से सविनय अवज्ञा आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी के वीसी का 18 साल की भारतीय लड़की से अफेयर, डायरी ने खोले राज

नहीं करेंगे सरकार के आदेशों का पालन

इमरान ने कहा कि सविनय अवज्ञा आंदोलन में लोग जानबूझकर सरकार के आदेशों का पालन नहीं करते हैं. लिहाज इस आंदोलन के परिणामों के लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी. बता दें कि इमरान खान 1 साल से ज्‍यादा समय से जेल में बंद हैं. हाल ही में उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी के नेतृत्‍व में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया, जिसे कुचलने के लिए शहबाज शरीफ सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके चलते यह प्रदर्शन हिंसक विरोध प्रदर्शन में तब्‍दील हो गया, जिसमें कई जानें गईं.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS 4th Test Updates Day 2 Score LIVE: बॉक्स‍िंग डे टेस्ट में दूसरे द‍िन का खेल शुरू, ऑस्ट्रेल‍िया को जल्द समेटना टीम इंड‍िया का टारगेट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now