Sambhal violence: संभल में बीते रविवार को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार का पहला जुमे का दिन शांतिपूर्ण रहा. इलाके में भारी तनाव था, लेकिन योगी सरकार की सख्त रणनीति और सुरक्षा इंतजामों ने उपद्रवियों की हर कोशिश को नाकाम कर दिया. इस पूरे अभियान की कमान संभल के एसपी केके बिश्नोई के हाथों में थी, जिन्हें 'सुपरकॉप' कहा जा रहा है. रविवार की हिंसा के बाद संभल में भारी सुरक्षा इंतजाम थे. जुमे की नमाज के दौरान भीड़ तो इकट्ठी हुई, लेकिन नमाज के बाद लोग शांति से घर लौट गए. मस्जिद के बाहर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
योगी के 5 सुपर कमांडो: शांति के रखवाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना के तहत संभल में पांच स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी. इसे '5 सुपर कमांडो' कहा गया:
ड्रोन कैमरे: इलाके की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे तैनात थे. ये ड्रोन आसमान से हर संदिग्ध गतिविधि को ट्रैक कर रहे थे.
दंगा नियंत्रण वाहन: विशेष दंगा नियंत्रण वाहन, जो भीड़ को तुरंत काबू में कर सकते हैं, रणनीतिक स्थानों पर तैनात थे.
CCTV निगरानी: शाही जामा मस्जिद और आस-पास के इलाके में 20 CCTV कैमरे लगाए गए थे, जो हर गली और मुख्य सड़क पर निगरानी रख रहे थे.
पुलिस, PAC और RAF: सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ PAC और RAF की टीमें भी तैनात थीं. संभल में सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि उपद्रवियों को पत्थर उठाने तक की हिम्मत नहीं हुई.
एसपी केके बिश्नोई: SP केके बिश्नोई ने खुद स्थिति पर पैनी नजर रखी. उनकी अगुवाई में पूरे शहर को एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया.
हापुड़ में हिंसा, लेकिन संभल में शांति जहां संभल में जुमे की नमाज के बाद स्थिति शांत रही, वहीं 100 किलोमीटर दूर हापुड़ में दो समुदायों के बीच जमीन विवाद को लेकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में तीन लोग, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, घायल हो गए. तनाव के बीच इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
योगी की सख्त हिदायत सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उत्तर प्रदेश में उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी सख्त हिदायत और सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते संभल में जुमे का दिन शांति से गुजरा.
संभल हिंसा के बाद का असर रविवार की हिंसा के बाद संभल में भारी सुरक्षा इंतजाम थे. जुमे की नमाज के दौरान भीड़ तो इकट्ठी हुई, लेकिन नमाज के बाद लोग शांति से घर लौट गए. मस्जिद के बाहर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. सीएम योगी ने एक बयान में कहा, "हमने तय किया है कि यूपी को दंगा मुक्त रखना है, और इसे पूरी सख्ती से लागू करेंगे. संभल के नागरिकों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना की, जो इलाके में शांति बहाल करने में कामयाब रहा.
राजू राज के साथ ब्रजेश तिवारी, जी मीडिया, संभल
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.