डिजाइन में तिरंगा... कंधे पर 3 पट्टियां.. भारत की नई ODI जर्सी, हरमन ने किया लॉन्च

Team India New ODI Jersey Photos: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च कर दी है, जिसमें कंधों पर तिरंगे रंग का डिजाइन है और सफेद रंग की तीन पट्टियां भी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और भा

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

Team India New ODI Jersey Photos: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च कर दी है, जिसमें कंधों पर तिरंगे रंग का डिजाइन है और सफेद रंग की तीन पट्टियां भी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने बोर्ड मुख्यालय में टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नई जर्सी की पहली झलक देखने को मिली. फैंस भी नए लुक वाली इस जर्सी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस सीरीज में पहनेगी महिला टीम

महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर से वडोदरा में खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान नई जर्सी पहनेगी. हरमनप्रीत ने कहा, 'जर्सी का लॉन्च करना सम्मानजनक है. वास्तव में खुशी है कि हम पहली टीम हैं, जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ यह जर्सी पहनने जा रही है. मुझे यह जर्सी बहुत अच्छी लगी और यह वास्तव में खुशी की बात है कि हमें वनडे के लिए विशेष जर्सी मिली है.'

— BCCI (@BCCI) November 29, 2024

'फैंस भी करें गर्व महसूस'

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह पांच से 11 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय टीम की जर्सी पहनना हमेशा खास होता है, क्योंकि इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि भारतीय फैंस भी यह जर्सी पहन कर गर्व महसूस करें.'

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Udaipur: ट्रांसपोर्ट कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा, 22 किलो सोना और करोड़ों की नकदी जब्त

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, उदयपुर। आयकर विभाग की ओर से राजस्थान के उदयपुर में छापेमारी की गई है, जहां करोड़ों की अघोषित संपत्ति बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार विभाग की यह कार्रवाई गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक पर की जा रही है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now