ICC Champions Trophy Live Updates: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. हालांकि इस टूर्नामेंट केशेड्यूल और वेन्यू पर सस्पेंस बरकरार है.भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को साफ-साफ बता दिया थाकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं नहीं करेगी.ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 'हाइब्रिड मॉडल' को लेकर विचार कर रहा है.
चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर आज (29 नवंबर) आईसीसी की अहम मीटिंग हो रही है.इस मीटिंग में शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लियाजा सकतेहैं. इसी बैठक में तय किया जाएगाकि चैम्पियंस ट्रॉफी को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जाएगा या नहीं. या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है.इस बैठक में ICC के 12 फुल मेम्बर्स, तीन एसोसिएट मेम्बर्स और ICC अध्यक्ष शामिल हुए हैं. यानी मतदान के लिए कुल 16 सदस्य उपलब्ध होंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ मोहसिन नकवी ने 'हाइब्रिड मॉडल' को अस्वीकार कर दिया था.पीसीबी ने आईसीसी से इस बारे में स्पष्टता मांगी थी कि भारत पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता है. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बारICC कैलेंडर में वापसी कर रही है.
अब इसे'हाइब्रिडमॉडल' में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में... जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.
बीसीसीआई की ओर से आया ये बयान
इस मीटिंग से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया था. शुक्ला ने भारत सरकार के रुख की पुष्टि करते हुए इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा भारत के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने कहा, "हमारी चर्चा चल रही है.स्थिति को देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है. 'हाइब्रिड मॉडल'भी एक विकल्प है, इस पर चर्चा चल रही है."
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.