Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया. आखिरी दौर की मान मनौव्वल पूरी हो चुकी है. खुद सीएम पद के प्रबल दावेदार निर्वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) सरेंडर मोड में आ कर ये कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद पर पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला सर आंखों पर स्वीकार होगा. इस बीच सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को खबर आई कि अमित शाह के साथ गुरुवार की बैठक में एकनाथ शिंदे को संकेत दे दिया गया कि सीएम देवेंद्र फणडवीस ही होंगे.
कहां फंसा था पेंच?
एकनाथ शिंदे शुरू में डिप्टी सीएम के लिए तैयार नही थें. लेकिन बाद में उनका रूख नरम हुआ. शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास चाहते हैं. आज मुंबई में शाम को महायुति के तीनों नेताओं की बैठक होगी. विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी विधायकों की कल बैठक हो सकती है. बाद में महायुति की एक बैठक दिल्ली में भी होने की पूरी संभावना है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.