जिस Video को देख चिन्मय प्रभु पर लगा देशद्रोह, उसकी सच्चाई पर घिरी बांग्लादेश सरकार

Bangladesh Hindus: बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर अत्‍याचार चरम पर हैं. यहां घर में घुसकर हिंदुओं की हत्‍या की जा रही है. गर्भवती महिलाओं तक को नहीं बख्‍शा जा रहा है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, इस्‍कॉन के सेंटर बंद किए जा रहे हैं. हिंदुओं पर हो रहे इ

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Bangladesh Hindus: बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर अत्‍याचार चरम पर हैं. यहां घर में घुसकर हिंदुओं की हत्‍या की जा रही है. गर्भवती महिलाओं तक को नहीं बख्‍शा जा रहा है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, इस्‍कॉन के सेंटर बंद किए जा रहे हैं. हिंदुओं पर हो रहे इन अत्‍याचारों के विरोध में पूरी दुनिया से आवाजें उठ रही हैं. विभिन्‍न देशों में हिंदू संगठन, मानवाधिकार संगठन, वैश्विक नेता हिंदुओं के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं और अपने-अपने स्‍तर पर बांग्‍लादेश की बर्बरता रोकने की मांग कर रहे है. इतना ही बांग्‍लादेश पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. इसी बीच बांग्‍लादेश के एक पत्रकार ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिससे साबित होता है कि चिन्‍मय प्रभु पर लगे आरोप सरासर झूठे हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तानियों के लिए जी का जंजाल बनी कजिन मैरिज, बच्‍चों को हो रहीं खतरनाक बीमारियां

वो बांग्‍लादेश का झंडा ही नहीं है

सलाह उद्दीन शोएब चौधरी नाम के एक पाकिस्‍तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है. जिससे साफ होता है कि इस्‍कॉन के पुजारी चिन्‍मय कृष्‍ण दास ने बांग्‍लादेशी झंडे का अपमान नहीं किया है. इससे उन पर देशद्रोह का आरोप लगने का सवाल ही नहीं उठता है.

इस वीडियो में दिख रहा झंडा टेक्निकल तौर पर बांग्‍लादेश का झंडा नहीं है क्‍योंकि उसमें झंडे के चारों कोनो पर चांद-तारे का निशान बना हुआ है. जबकि बांग्‍लादेश के झंडे में चांद-तारे नहीं होते हैं. यह केवल हरे रंग का झंडा होता है जिसके बीच में लाल गोला बना होता है.

Just In: Bangladesh Financial Intelligence Unit (BFIU) has freezed bank accounts of Chinmoy Krishna Prabhu and 16 members of ISKCON. Meanwhile, the sedition Case filed against Chinmay Prabhu and ISKCON Members accusing of disrespecting flag of Bangladesh has already been… pic.twitter.com/dR99E53ylO

— Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) November 28, 2024

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के हिंदू खतरे में: प्रेग्नेंट महिला को भी नहीं छोड़ा, एक ही परिवार के 4 लोगों का कत्ल

झंडा बनाने वाले को पकड़ो

वीडियो में यह भी कहा है कि यदि बांग्‍लादेश इसे अपने झंडे के अपमान का मामला मानता है तो उसे पहले उन लोगों को पकड़ना चाहिए, जिसने बांग्‍लादेश के झंडे के साथ छेड़छाड़ की.

जबकि बांग्‍लादेश पुलिस ने चिन्‍मय प्रभु को इस आरोप में गिरफ्तार किया है कि उनकी मौजूदगी में बांग्‍लादेश के झंडे के ऊपर भगवा झंडा लगाया गया, जो कि देशद्रोह का मामला है. इस मामले में चिन्‍मय प्रभु गिरफ्तार हैं और उसके विरोध में हिंदू सड़कों पर उतर रहे हैं. जिन पर बांग्‍लादेश के कट्टरपंथी संगठन हमले कर रहे हैं.

ब्रिटेन से अमेरिका तक उठी आवाज

इस बीच दुनिया के विभिन्‍न देशों में हिंदुओं पर हो रहे अत्‍याचारों को लेकर बांग्‍लादेश की भारी आलोचना हो रही है. ब्रिटेन की संसद में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और इस्कॉन को प्रतिबंधित किए जाने की मांग को लेकर भी सवाल हुए. कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने संसद में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए वहां की अंतरिम सरकार कुछ नहीं कर रही है. ऐसे में ब्रिटेन की जिम्मेदारी बनती है कि वह वहां रहे अल्‍पसंख्‍यकों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करे. इस पर ब्रिटिश उप विदेश मंत्री ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर करीबी निगाह बनाई हुई हैं.

वहीं अमेरिका में करीब आधा दर्जन से ज्‍यादा हिंदू अमेरिकी समूहों ने मांग की है कि अमेरिका को बांग्‍लादेश को इसी शर्त पर सहायता देनी चाहिए कि वहां की सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए ठोस कार्रवाई करे. इन संगठनों ने मौजूदा बाइडेन प्रशासन और आने वाले ट्रंप प्रशासन दोनों से ही मसले को तुरंत सुलझाने व बांग्‍लादेश पर दबाव बनाने की मांग की है.

Today, I condemned the attacks on Hindus in Bangladesh and the imprisonment of Chinmoy Krishna Das.

I am also concerned by the attempt in their High Court to rule that #ISKCON should be banned from the country.

Freedom of religion must be preserved globally. pic.twitter.com/eYjWv5cl0Y

— Bob Blackman (@BobBlackman) November 28, 2024

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अडानी मामले पर TMC-कम्‍युनिस्टों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा, अब क्या करेंगे राहुल गांधी? । Opinion

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now