दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार हंगामेदार होने वाला है. इसकी शुरुआत शुक्रवार 29 नवंबर से होगी. दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को विधानसभा सत्र में घेरने की तैयारी कर ली है. सत्र के पहले दिन बीजेपी के तमाम विधायक CAG की रिपोर्ट पर चर्चा करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी पर हावी होते नजर आएंगे.
दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली बीजेपी के विधायकों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और यह मांग की कि दिल्ली विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश की जाए और उस चर्चा भी की जाए.
'AAP को पेश करनी हैं CAG की कुल 14 रिपोर्ट्स'
आजतक से बातचीत में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में CAG की कुल 14 रिपोर्ट हैं जिन्हें AAP सरकार को पेश करना है. अगर वो इसे पटल पर नहीं रखेंगे तो हम आम आदमी पार्टी की सरकार को इसके लिए बाध्य करेंगे.
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार और मौजूदा आतिशी सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दोनों सरकारों के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की जनता के जनहित के कोई कार्य पूरे नहीं हुए. सड़कें टूटी हैं, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, पानी आता भी है तो गंदा, टैंकर माफिया दिल्ली में राज कर रहे हैं.
'आखिर क्यों दबाई जा रही CAG की रिपोर्ट'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक वक्त था जब अरविंद केजरीवाल कैग की जांच करने की बार-बार मांग करते थे लेकिन आज कैग की रिपोर्ट जब उनकी सरकार के खिलाफ आ रही है तो उसको सदन में पेश नहीं करना चाहते.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'CAG की रिपोर्ट क्यों दबाई जा रही है. इसका मतलब है दाल में कुछ काला है. अगर सरकार सत्र में CAG रिपोर्ट नहीं लगाएगी तो हम LG साहब से आग्रह करेंगे कि वे अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर विधानसभा को संदेश भेजें और CAG की रिपोर्ट को पटल पर लाने का आदेश दें.'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.