दुनियाभर में अपने गानों से धूम चाने वाली दुआ लीपा भारत आई हैं. ये दूसरा मौका है जब वह देश आई हैं. पहले वह राजस्थान में छुट्टियां मनाने आई थीं. इस बार उनका शो होने वाला है. चलिए दिखाते हैं उनका लुक.
इस साल जस्टिन बीवर से लेकर ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले समेत कई दिग्गज इंडिया आए. दुनियाभर में अपने गानों से धूम चाने वाली दुआ लीपा भारत आई हैं. 30 नवंबर को मुंबई में होने वाले अपने शो के लिए वह माया नगरी पहुंच चुकी हैं. उन्हें देखते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पैप्स भी उन्हें देखकर बोलने लगे, 'दुआओं में याद रखना.'
दुआ लीपा गुरुवार को मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर पहुंचीं. वह ब्लैक कलर की पैंट और येलो टी-शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सिंगर अपने सफर से काफी थकी हुई दिखाई दे रही थीं.
दूसरी बार भारत आईं दुआ लीपा दुआ दूसरी बार भारत आई हैं, हालांकि मुंबई में यह उनका पहला शो है. वह इससे पहले राजस्थान में छुट्टियां मनाने आई थीं. उस समय सिंगर की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. मगर इस बार वह अपने शो के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी.
दुआ लीपा और शाहरुख खान का गाना इंडियन सिंगर जोनिता गांधी 30 नवंबर को दुआ के शो की शुरुआत करेंगी. कुछ दिनों पहले, दुआ ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के साथ अपने गाने 'लेविटेटिंग' के मैश-अप के बारे में बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने उस समय वायरल ट्रैक भी सुना था और इससे वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि वह बेहद खास था.
'अब सेटल कौन करेगा ये मामला...', क्या पूनम सिन्हा ने मारा दामाद जहीर इकबाल पर ताना? वायरल हुआ वीडियो
धूम है दुआ की दुआ लीपा आज के समय में सबसे पसंदीदा गायिकाओं में से एक हैं. उनके पुरस्कारों में सात 'ब्रिट' पुरस्कार और तीन 'ग्रैमी' पुरस्कार शामिल हैं. टाइम पत्रिका ने उन्हें 2024 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. उन्होंने संगीत में कदम रखने और 2014 में वार्नर ब्रदर्स के साथ अनुबंध करने से पहले एक मॉडल के रूप में काम किया था.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.