Live- अमित शाह के घर पहुंचे फडणवीस, अजित पवार और शिंदे, महाराष्ट्र सीएम पर होगा फैसला, जानें अपडेट

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार रात दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। ऐसी खबरें आई हैं कि फडणवीस का तीसरी ब

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार रात दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। ऐसी खबरें आई हैं कि फडणवीस का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय समझे जाने की धारणा के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व अपने कुछ मराठा नेताओं के नामों पर विचार कर रहा है। मुख्यमंत्री के चयन में जातिगत समीकरण की बड़ी भूमिका होने वाली है। क्योंकि सभी दलों के 288 विधायकों में से अधिकतर मराठा समुदाय से हैं।

@ 10:30 PM- शाह के घर पहुंचे फडणवीस-अजित पवार
NCP प्रमुख अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंच गए हैं। वहीं देवेंद्र फडणवीस भी उनसे पहले अमित शाह के घर के अंदर दाखिल हुए हैं।



@ 10:25 PM- अमित शाह के घर के लिए निकले फडणवीस-अजित पवार
महाराष्ट्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एनसीपी सांसद सुनील तटकरे के घर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी पार्टी सांसद सुनील तटकरे के घर से निकल गए हैं। अजित पवार भी गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचने वाले हैं।



@ 10:20 PM- अमित शाह के घर पहुंचे शिंदे
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमित शाह के घर पहुंच गए हैं। यहां महायुति के नेताओं के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र कैबिनेट का क्या फॉर्मूला होगा? इस पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।



@ 10:10 PM- बैठक से पहले क्या बोले एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका साफ कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है। यह 'लाडला भाई' दिल्ली आ चुका है और 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है। हर बात पर बैठक होगी।



पहली बार कब मुख्यमंत्री बने थे फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण समुदाय से हैं और पहली बार 2014 में मुख्यमंत्री बने थे और फिर 2019 में कुछ समय के लिए फिर से मुख्यमंत्री बने। सूत्रों ने कहा कि अगर आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का हुक्म चलता है तो फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना उज्ज्वल है। शिवसेना नेताओं की शिंदे को मुख्यमंत्री का एक और कार्यकाल देने की जोरदार मांग के बीच, कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने बुधवार को साफ किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि वह इस पद के लिए बीजेपी की पसंद का पालन करेंगे।

शिंदे नहीं बनना चाहते उप मुख्यमंत्री
शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने गुरुवार को कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री की ओर से नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है। शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता संजय शिरशाट ने हालांकि कहा कि शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। शिरसाट कहा कि वह शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे। मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना किसी दूसरे नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए कहेगी।

श्रीकांत शिंदे ने पिता के लिए क्या कहा?
वहीं, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि उन्हें अपने पिता एकनाथ शिंदे पर गर्व है, जिन्होंने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को दरकिनार करते हुए गठबंधन धर्म का पालन करने का उदाहरण पेश किया है। सांसद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके पिता का महाराष्ट्र के लोगों के साथ अटूट रिश्ता है। श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मुझे अपने पिता और शिवसेना प्रमुख पर गर्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भरोसा बनाए रखा और अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को अलग रखते हुए गठबंधन धर्म का (बेहतरीन) उदाहरण पेश किया।

किसको कितनी सीटेंबीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की तथा विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया। बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीट जीतीं। एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (एसपी) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Book Review: दो मुल्कों के बीच नफ़रत की गलियों में पनपे प्यार की कहानी है ‘लव इन बालाकोट’

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now